जोशीमठ : औली चियर लिफ्ट में आई तकनीकी खराबी, बीस मिनट तक अटकी रही सांसें !

Team PahadRaftar

औली चियर लिफ्ट में आई तकनीकी खराबी,अनुभवी कार्मिकों की सूझबूझ से चियर लिफ्ट राइड का लुत्फ उठा रहे सभी पर्यटक सुरक्षित

संजय कुंवर 

औली जीएमवीएन की चियर लिफ्ट में आई तकनीकी खराबी लिफ्ट स्टाफ की सूझबूझ से सभी पर्यटक सुरक्षित, स्नो विटर के जरिए 8 नंबर टावर से नीचे लाया गया पर्यटकों को विंटर डेस्टिनेशन औली से बड़ी खबर सामने आई है औली में जीएमवीएन द्वारा संचलित चीयर लिफ्ट में आज दोपहर में अचानक आया तकनीकी फॉल्ट। उस वक्त चल रही राइड में तीन से 4 केबिन में 16 पर्यटक मौजूद थे सभी पर्यटकों को किसी तरह लो स्पीड में सुरक्षित प्लेट फार्म पर उतारा गया है। जिसके बाद सुरक्षा कारणों से चियर लिफ्ट संचालन कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया।

बता दें की नेशनल ओपन स्कीइंग प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन दोपहर में औली जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट के चलते चलते बीच में अचानक खराब होने की खबर से पर्यटकों में मचा हड़कंप,कई पर्यटक चीयर लिफ्ट में बीस मिनट तक फंसे रहे जिन्हें चीयर लिफ्ट कर्मियों द्वारा सुरक्षित दोनों प्लेट फार्म पर धीमी स्पीड के साथ सुरक्षित उतार दिया गया,चीयर लिफ्ट खराब होने से इसकी स्पीड बिलकुल कम हो गई, वहीं इस तरह की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए आईटीबीपी औली की रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद थी लेकिन चेयर लिफ्ट कर्मियों की सूझबूझ से बिना रेस्क्यू टीम की मदद लिए ही 20 मिनट बाद दोनों छोर पर पर्यटकों को सुरक्षित उतार दिया गया जिन्हें बाद में करीब 30 पर्यटकों को आठ नंबर टावर से नीचे स्नो वेटर मशीन में बैठा कर नीचे स्टार्ट प्वाइंट पर पहुंचाया गया, तो कुछ पर्यटक पैदल ही वापस चेयर लिफ्ट के स्टार्ट प्वाइंट पर लौट आए जिनके टिकट के 50 फीसद धनराशि को चेयर लिफ्ट प्रबंधन द्वारा मौके पर ही वापस लौटा दिया गया। ऐसे में आज औली में नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन अचानक चीयर लिफ्ट में आई तकनीकी खराबी के चलते स्कियरों सहित पर्यटकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा रविवार के चलते आज छुट्टी मनाने औली में जल विद्युत परियोजना सहित अन्य सरकारी विभागों के कार्मिक अपने परिवार संग विंटर डेस्टिनेशन औली पहुंचे थे, जिसके चलते आज पर्यटन स्थली औली पूरी तरह पर्यटकों से गुलजार रहा, लेकिन चीयर लिफ्ट के दोपहर में अचानक टेक्निकल खराबी आने की खबर के बाद पर्यटक खासे मायूस दिखे। खास कर वो पर्यटक जो अपने परिजनों के साथ बच्चो को लेकर चीयर लिफ्ट से ऊपर औली टॉप की वादियों का दीदार करने पहुंचे,कई पर्यटकों को अपने बच्चो के साथ क्लिफ टॉप होटल के आसपास से नीचे जीएमवीएन स्की रिसोर्ट तक बर्फ और फिसलन भरे रास्तों से नीचे आने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि जीएमवीएन चेयर लिफ्ट प्रबंधन द्वारा पर्यटकों के टिकटों के 50% धनराशि वापस की लेकिन अचानक इस तरह से चियर लिफ्ट में तकनीकी खराबी आना कही न कही पर्यटकों और एथलीटों के लिए मुसीबत खड़ी कर गई। जिसके चलते पर्यटकों और सरकारी संस्थाओं के कार्मिकों का जो परिवार संग औली रविवार की छुट्टियां मनाने आए थे उनको जरूर परेशान कर गई। लेकिन खास बात ये रही कि सभी पर्यटकों को चीयर लिफ्ट में तकनीकी फॉल्ट आने के बाद भी सकुशल चेयर लिफ्ट एटीपी सहित स्टार्ट प्वाइंट पर धीमी गति से ही सही लेकिन 20 से 25 मिनट के अंतराल में सुरक्षित पहुंचा दिया गया था। चेयर लिफ्ट कार्मिकों की समय रहते सूझ बूझ के कारण आज ये चियर लिफ्ट पर आया तकनीकी फॉल्ट का मामला टल गया।

Next Post

बड़ी खबर : औली नेशनल चैंपियनशिप में महक कवांण ने 2 गोल्ड, एक सिल्वर मेडल उत्तराखंड के नाम किया

औली नेशनल ओपन स्की चैंपियनशिप में महक का जलवा बरकरार दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर बनी अल्पाईन स्कीइंग चैंपियन संजय कुंवर औली औली : हिमक्रीडा स्थली औली में चल रही नेशनल ओपन दो दिवसीय स्कीइंग प्रतियोगिता में सीनियर अल्पाइन स्कीइंग वर्ग में जोशीमठ के सुनील गांव की राष्ट्रीय […]

You May Like