
संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ : देर रात से औली नाले में फंसे बेजुबान पशु (बैल) का सफल रेस्क्यू कर मानवता का दिया संदेश।
नगर क्षेत्र ज्योतिर्मठ के डांडो गांव वॉर्ड संख्या 6 की पार्किंग के समीप बहने वाले औली नाले में रविवार की रात को एक गौ वंश/बैल के गिरने की सूचना स्थानीय निवासी मोहन सिंह नौटियाल प्रदीप नौटियाल, आशुतोष खण्डूरी ने दी। उन्होंने खुद देर रात तक इस बैल को निकालने का प्रयास किया लेकिन तीन लोगों से रेस्क्यू नहीं हो सका। लिहाजा रात भर इंतजार करते हुए आज सुबह नगर पालिका प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पर्यावरण मित्रों के साथ अन्य कर्मियों को नाले में फंसे बेजुबान पशुधन बैल के रेस्क्यू हेतु टीम गठित कर मौके पर भेजी जिसके बाद कुछ नेपाली मजदूरों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद पर्यावरण मित्रों ने नाले में जाकर रस्सियों से उक्त बैल को बांध कर किसी तरह नाले से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।
सकुशल बाहर आने के बाद नए जीवन पाकर पशु धन ने भी राहत की सांस ली, नगर पालिका के सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार ने बताया कि पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा कई बार इस तरह के गौ वंश को बचाने का अभियान चला कर पशु धन के जीवन को बचाने में सफलता हासिल की है। नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में इस तरह के बेजुबान पशु धनों के नालों में फंसे होने की घटनाएं सामने आती रही है। ऐसे में आगे से इस तरह की घटनाओं पर रोक के लिए पालिका द्वारा ठोस प्रबंधन किए जा रहे हैं।