जोशीमठ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन

Team PahadRaftar

जोशीमठ ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन

संजय कुंवर 

जोशीमठ ब्लॉक सभागार में आज ग्रामीण,स्वास्थ्य पोषण एवम स्वच्छता समिति का एक दिवसीय कार्यक्रम जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी ज्योर्तिमठ, सीएचसी ज्योर्तिमठ के चिकित्सा अधीक्षक, सहित बीपीएम, बीसीएम आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, बाल विकास परियोजना, जल संस्थान, शिक्षा विभाग, आशा फेसिलेटर आदि ने प्रतिभाग किया। इस जन संवाद कार्यक्रम में आशा कार्यकत्री,वॉर्ड मेम्बर, महिला मंगल दल से जुड़ी प्रतिनिधि,धात्री महिलाएं, गर्भवर्ती महिलाओं, एएनएम ने भी जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों से विभिन्न जन समस्याओं और प्रश्नों को लेकर संवाद किया और जनाकारियां साझा की,वहीं खंड विकास अधिकारी, सहित मोहन जोशी बाल विकास अधिकारी और ब्लॉक कोर्डिनेटर अनीता पंवार सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. गौतम ने अपने अपने स्तर से विभिन्न योजनाओं सहित अलग-अलग क्षेत्र से आए ग्रामीण जन प्रतिनिधियों और महिलाओं को महत्व पूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।

Next Post

चमोली : जोशीमठ विकासखण्ड के पगनों गांव और बडगिण्डा के 43 आपदा प्रभावितों के लिए 2 करोड़ स्वीकृत

जोशीमठ के पगनों गांव और बडगिण्डा तोक के 43 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए 192.50 लाख धनराशि स्वीकृत चमोली : सीमांत जोशीमठ विकासखण्ड के अंतर्गत भूस्खलन प्रभावित पगनों गांव के 40 परिवारों और ग्राम उर्गम तल्ला बडगिण्डा तोक के 03 प्रभावित परिवारों सहित कुल 43 प्रभावित परिवारों के […]

You May Like