सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं शिक्षा, खेल, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश व राष्ट्रीय फलक पर ज्योर्तिमठ का नाम कर रहे रोशन
संजय कुंवर
जोशीमठ : विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीमांत क्षेत्र का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय फलक पर रोशन कर रहे हैं।
विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ सीमांत जनपद का नाम रोशन कर रहा है। प्रतिवर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्राएं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ मेरिट सूची में अपना स्थान बनाकर क्षेत्र में शिक्षा के प्रति उत्साह एवं खुशी का कब वातावरण का निर्माण करते रहे हैं। अब तक विद्यालय के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में 32 छात्र-छात्राएं उत्तराखंड टॉप मेरिट सूची में अपना नाम अंकित कर चुके हैं। इस वर्ष भी हाई स्कूल में टॉप करने वाले छात्र सुमित कुमार, एवं इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली छात्र कामिनी कंडारी को प्रतिभा सम्मान समारोह में 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है, 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चूरू राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विद्यालय के अंडर 14 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने प्रदेश उत्तराखंड एवं ज्योर्तिमठ नाम राष्ट्रीय फलक पर रोशन क्या है। 22 सितंबर से 25 सितम्बर तक भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित जसपुर उधम सिंह नगर में सांस्कृतिक महोत्सव प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर ज्योर्तिमठ के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, संस्कृत प्रश्न मंच बाल वर्ग (क्विज प्रतियोगिता) मे द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर ज्योर्तिमठ का परचम लहराया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
छात्र छात्राओं, अभिभावकों को बधाई दी है। उपलब्धियां का श्रेय विद्यालय के कर्मठ निष्ठावान आचार्य आचार्या, अभिभावकों, खेल प्रशिक्षक को दिया है। विद्यालय की उपलब्धियां के लिए विद्यालय के प्रबंधक श्री हरेंद्रसिंह पंवार, विद्यालय के अध्यक्ष आचार्य श्री भुवन चंद्र उनियाल जी, उपाध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद कपरूवाण, कोषाध्यक्ष श्री विपिन लाल शाह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री बद्री सिंह नेगी, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक श्री सेवा सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता भालचंद्र चमोला एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं बधाई संदेश प्रेषित किए गए हैं विद्यालय परिवार के द्वारा सभी स्नेही जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।