जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ में छात्र संसद का हुआ गठन, दिलाई शपथ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में सत्र 2024-25 हेतु विधिवत लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संसद एवं कन्या भारती का गठन कर छात्र संसद के पदाधिकारियों एवं विभिन्न परिषद के प्रमुख तथा उप प्रमुख एवं सांसदों को प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा शपथ समारोह के मध्यम से पद एवं अनुशासन की शपथ दिलाई गई। शपथ समरोह में छात्र संसद के 50 सांसदों तथा कन्या भारती के 15 सदस्यों को पद का महत्व तथा दायित्व बोध कराते हुए शपथ दिलाई गई।

प्रधानमंत्री पद पर नवनीत, उप प्रधानमंत्री पद पर अंजली रावत, सेनापति पद पर स्वर्णम पांडेय, उपसेनापति पद पर मृदुल कपरवान, संसदीय कार्यमंत्री के रूप में प्रिंसी तथा आदर्श रावत ने उप संसदीय कार्यमंत्री तथा कन्या भारती में निधि कपरवान, रिशु, स्नेहलता, गुनगुन, अंशिका, निकिता तथा मेघा नेगी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के साथ अन्य को सदस्य के रूप में शपथ दिलाकर पदभार दिया गया। छात्र संसद अध्यक्ष प्रकाश पवार एवं शारदा प्रसाद तिवारी तथा कन्या भारती प्रमुख चंद्रकला परमार द्वारा छात्र संसद के 24 परिषदों का पोर्टफोलियो छात्रों के समग्र विकास तथा लोकतांत्रिक मूल्य को छात्रों में पोषित कराने के उद्देश्य से किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य हरेंद्र नेगी, भारत भंडारी,मनोज बुटोला ,नितिन भट्ट, आशुतोष डोभाल ,कैलाश भट्ट, आरती नेगी, करिश्मा, संगीता सहित सभी उपस्थित रहे।

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी की बेटी डॉ. कविता भट्ट दार्शनिक लेखन के लिए होंगी पुरस्कृत, केदार घाटी में खुशी की लहर

केदारघाटी की बेटी डॉ. कविता भट्ट दार्शनिक लेखन के लिए होंगी पुरस्कृत, केदार घाटी में खुशी की लहर लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  अखिल भारतीय दर्शन परिषद भारत के तत्वावधान में दर्शनशास्त्र विषय में किए गए उल्लेखनीय लेखन हेतु वर्ष 2023 के लिए कृतियों का चयन परिषद् द्वारा कर लिया गया […]

You May Like