जोशीमठ : चोटियों पर हिमपात ने दी शीतकाल को दस्तक

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ  : सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में आज दोपहर बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया।  जिसके कारण सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के ऊंचाई वाले इलाकों चिनाप वैली, काग भूषण्डी क्षेत्र सप्त श्रृंग पर्वत, सहित बदरीनाथ धाम के आसपास की चोटियों में हल्का हिमपात हुआ है,वहीं ज्योतिर्मठ सहित अन्य निचले इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है, बारिश और हल्की बर्फबारी के चलते छेत्र में ठंडक फिर से दस्तक देने लगी है।

Next Post

लोकपाल : शीतकाल के लिए लक्ष्मण मंदिर के कपाट हुए बंद, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

लोकपाल: पौराणिक श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के देव पूजन हेतु हुए बंद संजय कुंवर, श्री लोकपाल मंदिर, हेमकुंड साहिब शीतकाल के लिए पौराणिक तीर्थ स्थल लोकपाल घाटी में मोजूद भगवान श्री लक्ष्मण जी मंदिर के कपाट आज पावन अष्टमी पर्व पर देव पूजन हेतु बंद हुए । इस […]

You May Like