जोशीमठ : चोटियों पर बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई शीतलहर

Team PahadRaftar

जोशीमठ : मौसम का ऑरेंज अलर्ट 🌨️⛈️ निचले इलाकों में बारिश और उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी से शीतलहर शुरू.

संजय कुंवर

जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी जनपद चमोली में मौसम का जबरदस्त मिजाज बदला हुआ है, चमोली जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश और तेज गर्जन के साथ बिजली कड़कने के ऑरेंज अलर्ट के चलते जहां जिला प्रशासन ने एहतियातन जनपद की सभी विद्यालयों में एक से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं और आंगनबाड़ी में अवकाश की घोषणा की है, वहीं देर रात से जनपद के सभी निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।

सीमांत ज्योतिर्मठ क्षेत्र में भी बारिश से सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है, वहीं बदरीनाथ धाम नील कंठ क्षेत्र में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। नर – नारायण गंध मादन पर्वत सहित नीलकंठ बेसकैंप क्षेत्र की पहाड़ियों में सुबह से हिमपात होने से बदरी पुरी में भी शीत लहर का एहसास श्रद्धालुओं को होने लगा है। उच्च हिमालई क्षेत्र हेमकुंड साहिब और विश्व धरोहर फूलों की घाटी में भी हल्की बारिश हो रही है,सप्त श्रृंग चोटियों सहित भ्यूंडार घाटी के कुंठ खाल क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी हुई है,पार्क प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज वैली ऑफ फ्लावर्स में करीब 62 पर्यटकों की एंट्री दर्ज हुई है। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट का असर जनपद में साफ नजर आ रहा है,फिलहाल अच्छी खबर ये है कि बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में श्रद्धालुओ और प्रकृति प्रेमियों की आवाजाही सुचारु रूप से जारी है।

Next Post

ऊखीमठ : जागतोली दशज्यूला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम,आज कांग्रेस के गणेश गोदियाल व मनोज रावत रहे मुख्य अतिथि

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों व विभिन्न गांवों के महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।झमाझम बारिश में भी दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को तीन दिवसीय महोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर […]

You May Like