जोशीमठ : हिमालय की चोटियों पर हिमपात ने दी ठंडक को दस्तक

Team PahadRaftar

संजय कुंवर,

जोशीमठ : सूबे के उच्च हिमालई क्षेत्रों में ठंड का मौसम अब जल्द ही दस्तक देने वाला है, जोशीमठ क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में उसकी आहट अभी से ही दिखने लगी है।

देर शाम पहाड़ों में बदले मौसम के मिजाज का असर बद्रीनाथ धाम के आसपास की ऊंची चोटियों सहित हेमकुंड साहिब, काग भुशंडी,बरमल, सोना शिखर,चिनाप वैली,एरा टॉप की चोटियों पर सीजन की पहली हल्की बर्फबारी देखने को मिली है। जिसके चलते बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब सहित सतोपंथ ताल में आम श्रद्धालुओं को सर्द हवाओं के साथ ठंडक का आभास होने लगा है.निचले इलाकों में भी शीत बयार चलने लगी है।

Next Post

गोपेश्वर : छात्रों ने नगर में निकली यातायात जागरूकता रैली

गोपेश्वर : चमोली पुलिस एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ निकाली वृहद यातायात जागरुकता रैली। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में आज बुधवार को यातायात पुलिस चमोली व जिला विधिक सेवा […]

You May Like