संजय कुंवर
जोशीमठ : उच्च हिमालय क्षेत्रों में मौसम विभाग के द्वारा जारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जोशीमठ क्षेत्र सहित ऊपरी हिमालई क्षेत्र में सटीक साबित हुआ है।
दोपहर बाद जहां जोशीमठ नगर में झमाझम बारिश शुरू हुई और पूरा जोशीमठ क्षेत्र बादलों के आगोश में आ गया है, तो बदरीनाथ धाम सहित उच्च हिमालई क्षेत्र हेमकुंट साहिब गोविंद धाम,द्रोणागिरी घाटी, चिनाप वैली सहित ऐतिहासिक लॉर्ड कर्जन ट्रैक पर बर्फबारी होने से क्षेत्र में जबरदस्त शीत लहर का प्रकोप है। पूरी नीति माणा घाटी में बदले मौसम के चलते ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है।
वहीं कुआरी पास ट्रैक रूट पर ट्रैकिंग करने गए लगभग 200 पर्यटक खराब मौसम और बर्फबारी के बीच गैल गढ़ टॉप से वापस खुलारा और ताली कैंप में सुरक्षित लौट आए है, अचानक बदले मौसम के इस मिजाज ने सीमांत का जनजीवन प्रभावित हुआ है।