जोशीमठ : औली में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

औली : पहाड़ों में फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश और सर्द हवाओं का सितम.

पहाड़ों में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चला है। एक बार फिर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने विंटर डेस्टिनेशन औली सहित उच्च हिमालई क्षेत्र में बर्फबारी के साथ जबरदस्त शीतलहर और ठंड लौटा दी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक बार फिर से हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गया है जिसका असर कल शुक्रवार तक रहने की संभावना है। वहीं आज सात जिलों में बारिश के साथ 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात की संभावना जताई गई है। हिम क्रीडा स्थली औली के होटल कारोबारी रविंद्र कंडारी,विवेक पंवार, अंशुमन बिष्ट, दिनेश भट्ट, क्यू कहना है कि ये पूर्वानुमान फिलहाल चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों में सटीक साबित हो रहा है। जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में आज सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो चुकी है बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब फूलों की घाटी, चिनाप वैली, नीति माणा घाटी से लेकर क्षेत्र के दूरस्थ गांव डुमक कलगोठ,मोल्टा,सुभाई, में भी बर्फबारी हुई है। वहीं पर्यटन स्थल कुंवारी पास, गोरसों बुग्याल से लेकर विंटर डेस्टिनेशन औली में आज सुबह एक बार फिर से हिमपात होने से औली बुग्याल में हल्की बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है हालांकि इस पश्चिमी विक्षोभ ने जोशीमठ नगर क्षेत्र सहित अन्य निचले इलाकों में हल्की बारिश के साथ सर्द हवाओं और ठिठुरन ने लोगो को खूब परेशान किया है।

Leave a Reply

Next Post

औली : बर्फबारी में चला स्थानीय "ग्रीन ट्रेल"टीम के युवाओं का प्लास्टिक उन्मूलन अभियान, पर्यटकों को दिया ग्रीन औली का संदेश

औली : बर्फबारी में चला स्थानीय “ग्रीन ट्रेल”टीम के युवाओं का प्लास्टिक उन्मूलन अभियान, इंटर नेशनल स्की स्लोप से एकत्र किया कई टन कचरा, पर्यटकों को दिया ग्रीन औली का संदेश संजय कुंवर औली,जोशीमठ शीतकालीन पर्यटन नगरी औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुए बर्फबारी के बीच जहां पर्यटक जमकर […]

You May Like