
औली: बर्फ की फुहारों के बीच राज्य स्तरीय स्कीइंग चैंपियनशिप संपन्न, स्नो क्वीन महक और जोशीले प्रियांशु ने जीता गोल्ड मेडल,हिमालयन कप भी रहा प्रियांशु के नाम
संजय कुंवर
औली : हिम क्रीडा स्थली औली में बर्फ की फुहारों के बीच हुई प्रथम राज्य स्तरीय स्कीइंग प्रतियोगिता और हिमालयन कप स्कीइंग चैंपियनशिप का आज समापन हो गया है। औली की ढलानों पर बर्फ की कमी से कैंसल हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के आयोजन के बाद सूनी पड़ी औली की बर्फीली ढलानों पर स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली द्वारा अपने सीमित संसाधनों के बलबूते खासकर सब जूनियर और जूनियर वर्ग के स्कियरों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मंच देने के उद्देश्य से दो दिवसीय स्कीइंग प्रतियोगिता के साथ – साथ हिमालयन कप का सफल आयोजन किया गया है।
आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन औली टॉप की ढलानों पर अल्पाइन स्कीइंग की स्लालम रेस और हिमालयन कप चैंपियनशिप रेस का आयोजन हुआ,जिसमे जीआईसी जोशीमठ के 11वीं कक्षा के छात्र प्रियांशु कवांण ने अंडर 18 पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया,वही महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्कियर जीजीआईसी जोशीमठ की छात्रा महक कवांण ने अपने अनुभव रफ्तार और रोमांच के बलबूते पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
वहीं प्रियांशी भट्ट ने सिल्वर, रिया कवांणा ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। वहीं प्रतियोगिता के अंडर 15 बालक वर्ग में आयुष भट्ट ने गोल्ड मेडल, रिशांत डिमरी ने सिल्वर, और ओम पंवार ने ब्रोंज मेडल हासिल किया है, आज की प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रहा हिमालयन कप/चैंपियनशिप के लिए हुई विशेष अल्पाइन स्लालम रेस जिसमे बेस्ट 6 स्कियरों ने औली टॉप के नजदीक बने स्लोप पर कोर्स सेट होने के बाद अपने रफ्तार और रोमांच का प्रदर्शन किया जिसमे एक बार फिर से राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ के 11 वीं के छात्र और उत्तराखंड के बेस्ट अल्पाइन स्कियर प्रियांशु कवांण ने बाजी मारी और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली द्वारा आयोजित पहली हिमालयन कप स्की चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
प्रियांशु को हिमालयन कप जीतने पर जहां ट्रॉफी के साथ 20 हजार रुपए की नगद पुरस्कार धनराशि भी आयोजको द्वारा दी गई, स्टेट स्कीइंग प्रतियोगिता का समापन समारोह क्लिप टॉप रिसॉर्ट परिसर औली में हुआ जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ की अध्यक्ष देवेश्वरी शाह और ओलंपियन/सहायक कमांडेंट आईटीबीपी नानक चंद ठाकुर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मैडल, मोमेंटो, के साथ प्रमाण पत्र वितरित कर सभी स्कियरों को शुभ कामनाएं दी।
आयोजक संस्था स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली के अध्यक्ष और अंत राष्ट्रीय स्कियर विवेक पंवार ने कहा कि कम समय में हमारी एसोसिएशन द्वारा ये निर्णय लिया गया था कि औली में स्कीइंग इवेंट्स के लिए सकारात्मक माहौल बनाने के लिए एक इंवेट्स कराना जरूरी है, लिहाजा जल्दबाजी मे जिस तरह भी हो सका चैंपियन शिप संपन्न हुई है, अंत में सभी प्रतिभागियों और मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथिगणों के साथ साथ इस स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप हिमालयन कप को सफल बनाने में सभी सहयोगियों और पर्यटन कारोबारियों स्टेक होल्डर का आभार व्यक्त किया।