जोशीमठ : सीमांत जोशीमठ थेंग गांव के ग्राम प्रधान और मृदुल स्वभाव के धनी महावीर पंवार की बेटी और सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ की छात्रा स्नेहलता ने चमोली जिले में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.4% के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भूधंसाव आपदा का दंश झेल रहे जोशीमठ नगर में विषम परिस्थितियों में भी हौसला कायम रखते हुए कड़ी मेहनत के बाद आज ये मुकाम हासिल किया है।और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम पांच में जगह बना कर अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज जोशीमठ का नाम रोशन करने के साथ ही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ और चमोली जिले का गौरव बढ़ाया है। साथ ही इसी विद्यालय की दसवीं की 5अन्य छात्राओं ने विशेष योग्यता के साथ 10 वीं की परीक्षा पास कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इन सभी होनहार विद्यार्थियों का स्कूल परिसर में फूल मालाओं से स्वागत कर हौसला अफजाई की। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभ कामनाएं देते हुए बहुत-बहुत बधाई दी है। विद्यालय के अभिभावक संघ ने भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के प्रधानाचार्य व समस्त आचार्यों को भी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है।
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान, स्कूली छात्रों व ग्रामीण को किया जागरूक
Thu May 25 , 2023