जोशीमठ : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के द्वितीय दिन कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरणविद अतुल सती विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कमल रतूड़ी उपस्थित रहे.
खण्ड संयोजक अरविंद पन्त ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्कृत अकादमी के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।अतुल सती द्वारा अपने संबोधन में भाषा में उपस्थित विचार ,साहित्य , मानवीय तत्व सौंदर्य बोध भाषा को जीवंत बनाते हैं, जो कि संस्कृत भाषा में उपस्थित है।
विशिष्ट अतिथि कमल रतूड़ी ने संस्कृत को भारतीय भाषाओं की जननी कहा तथा संस्कार की भाषा बताया। सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश डोभाल ने संस्कृत प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई। कनिष्ठ वर्ग में समूहगान में प्रथम संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय द्वितीय राजकीय इंटर कालेज बड़ागांव तृतीय माधवाश्रम विद्यानिकेतन। समूह नृत्य में प्रथम पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वितीय उत्तरमध्यमा विद्यालय जोशीमठ, तृतीय शंकराचार्य माधवाश्रम विद्या निकेतन,श्लोकोंचारण में प्रथम स्वामी प्रवनानंद, द्वितीय उत्तरमध्यमा संस्कृत विद्यालय तृतीय बालिका इंटर कालेज ज्योतिर्मठ,नाटक में प्रथम राजकीय इंटर कालेज बडागांव,
द्वितीय स्वामी माधवाश्रम विद्यानिकेतन,आशुभाषण प्रथम संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय द्वितीय शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम विद्यानिकेतन तृतीय,वाद विवाद में प्रथम संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय,द्वितीय माधवाश्रम विद्यालय कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य आचार्य प्रदीप पुरोहित ने की, संचालन आचार्य वाणी विलास डिमरी एवं डॉक्टर प्रदीप सेमवाल ने किया। कार्यक्रम में आचार्य जगदीश जोशीदाता राम बड़थ्वाल,देवीप्रसाद भट्ट,गौर सिंह खत्री समस्त आचार्य कमर्चारी उपस्थित रहे।
समूहगान में श्री बदरीनाथ वेद वेदांग संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ ने प्रथम श्री बद्रीनाथ वेदवेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय ज्योतिर्मठ द्वतीय तथा पीएम श्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज ज्योतिर्मठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद में श्री बदरीनाथ वेद वेदांग संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय प्रथम तथा संस्कृत महाविद्यालय द्वितीय स्थान पर रहे। आशुभाषण में संस्कृत महाविद्यालय प्रथम तथा उत्तरमध्यमा संस्कृत विद्यालय द्वितीय स्थान प्राप्त किया । श्लोकोच्चारण में संस्कृत महाविद्यालय प्रथम तथा उत्तरमध्यमा विद्यालय द्वितीय रहे
संस्कृत समुहनृत्य में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज ज्योतिर्मठ प्रथम राजकीय महाविद्यालय ज्योतिर्मठ द्वितीय तथा संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत नाटक में श्री बदरीनाथ वेदवेदांग संस्कृत उत्तराखंड विद्यालय ज्योतिर्मठ प्रथम ,राजकीय इंटर कालेज बड़ागाँव द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज ज्योतिर्मठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।