एक खेल कैलेंडर वर्ष में तीन राष्ट्रीय टी०टी० प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले जोशीमठ के होनहार खिलाड़ी बच्चे हुए सम्मानित।
संजय कुंवर ज्योर्तिमठ/जोशीमठ
जोशीमठ नगर के होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी बच्चों को एक खेल कैलेंडर वर्ष में तीन तीन राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस टूर्नामेंट में प्रदेश की ओर से खेल कर चमोली जनपद का नाम रोशन करने के साथ रिकॉर्ड कायम करने पर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने खेल विभाग चमोली द्वारा संचालित जोशीमठ टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर के सभी टीटी खिलाड़ियों को दिया आशीर्वाद। आशीष स्वरूप ज्योर्तिमठ का प्रतीक चिन्ह देकर सभी राष्ट्रीय स्तर के टीटी खिलाड़ीयों को किया सम्मानित किया।
बता दें की सूबे के आखिरी सरहदी छोर पर बसे सीमांत नगर जोशीमठ के नौनिहालों ने ओलम्पिक गेम्स से मान्यता प्राप्त तकनीकी और खर्चीले खेल टेबल टेनिस के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य को लेकर खेल विभाग चमोली द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ के सहयोग से स्कूल के इंडोर सभागार में चल रहे टीटी ट्रेनिंग सेंटर आज सूबे के सबसे बेहतर टेबल टेनिस ट्रेनिग सेंटरों में शुमार हो चला है। और आखिर हो भी क्यूं ना इस सेंटर से कड़ा प्रशिक्षण लेकर चमोली जिले के आठ होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी बच्चों ने रिकार्ड कायम करते हुए एक खेल वर्ष 2023-24 में नेशनल टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य टीम से प्रतिभाग कर टेबल टेनिस खेल में नया इतिहास बनाया है।
सीमित संसाधनों से शुरू हुए इस टीटी ट्रेनिग सेंटर में आज जोशीमठ नगर के विभिन्न विद्यालयों के करीब 60 प्रशिक्षु टी०टी खिलाड़ी बच्चे खेल विभाग चमोली के इंटरनेशनल टी०टी० खिलाड़ी और मुख्य कोच विजय कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में अमेरिकन टेबल टेनिस रोबोट मशीन की उपस्थिति में टेबल टेनिस खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। यही नहीं इस सेंटर के आधा दर्जन टीटी खिलाड़ी बच्चे देश में विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की टीटी खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र ही नही अपितु चमोली जनपद का भी नाम रोशन कर चुके है। एक खेल कैलेंडर वर्ष में तीन से अधिक राष्ट्रीय स्तर की टीटी खेल प्रतियोगिता में राज्य का नाम रोशन करने वाले खेल विभाग चमोली के जोशीमठ टीटी ट्रेनिग सेंटर के इन होनहार टीटी खिलाड़ी बच्चों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा अपने प्राचीन मठ ज्योर्तिमठ में अयोजित भगवान श्री राम कथा महा यज्ञ के दौरान सभी होनहार टीटी खिलाड़ी बच्चों को अपना आशीष आशीर्वाद देते हुए राष्ट्रीय टीटी प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र सहित प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने इस अवसर पर कथा श्रवण करने आई मातृ शक्तियों और सभी भक्तो को इन होनहार बच्चों की इस उपलब्धि को अपने अपने नौनिहालों के लिए एक आदर्श के रूप में देखने की बात कही ताकि बच्चों का भी हौसला बना रहे और खेल भावना के साथ साथ अन्य बच्चो में भी सभी तरह के खेलों के प्रति रुचि पैदा हो सके और बच्चों का मन भटकाव की ओर न मुड़ सके, शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज ने इन होनहार राष्ट्रीय स्तर के टीटी खिलाड़ी बच्चों के गुरु द्रोणाचार्य विजय कुमार अग्रवाल को भी साधुवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई खेल दीक्षा के बलबूते बच्चे आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। गुरु कृपा बिन सदमार्ग हो या खेल मार्ग कोई उद्देश्य पूरा नही होता है। मठ के पीठ पुरोहित और पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि ज्योतिष पीठाधीश्वर महाराज जी इन दिनों ग्रीष्मकालीन प्रवास पर प्राचीन गद्दी स्थल ज्योर्तिमठ बद्रिकाश्रम पधारे हुए हैं। उन्होंने इन होनहार खिलाड़ियों के बारे में बताते हुए कहा की आजतक किसी भी ओलंपिक से मान्यता प्राप्त खेल में एक साथ आठ खिलाड़ी बच्चें चमोली जिला से उत्तराखंड राज्य की टीम में एक ही वर्ष में नही खेलें है लिहाजा ये क्षेत्र ही नही अपितु राज्य के लिए भी बड़ी उपलब्धि है, टीटी जैसे यूरोपीयन खेल के प्रति क्षेत्र में नौनिहालों का बढ़ता क्रेज और उपलब्धियां से जोशीमठ नगर को इस खेल का केंद्र बिन्दु बना दिया है।