जोशीमठ : सेवा इन्टरनेशनल ने आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

रघुबीर नेगी

उर्गमघाटी : सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित को बांटी राहत सामग्री

जोशीमठ भूधंसाव में प्रभावित जरूरतमंद लोगों को सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने राहत सामग्री का वितरण किया। सेवा इन्टरनेशनल के प्रबंधक मायाधर साहू ने बताया कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने जोशीमठ के दोडिल सुई सुनील वेदवेदांग गुरूद्वारा समेत 150 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण किया गया आपदा की इस घड़ी में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड प्रभावितों को हर सम्भव मदद की जायेगी।

आपको बता दें कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड 2013 से चमोली एवं रूद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों में आपदा प्रबंधन समेत अन्य स्वरोजगार योजना पर काम कर रही है। इस अवसर पर नीमा तड़ियाल शकुन्तला डोभाल पुष्पा रघुबीर नेगी ने सहयोग किया।

Next Post

औली : बर्फबारी के बाद जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर बर्फ में रपट रहे वाहन - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर औली : बर्फबारी के बाद जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर बर्फ में रपट रहे वाहन पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिम क्रीडा स्थली औली में जबरदस्त हिमपात हुआ है। बर्फबारी होने से जीएमवीएन औली स्की रिजॉर्ट की पार्किंग में खड़े पर्यटक वाहनों ने बर्फबारी में फंसने के डर से […]

You May Like