कोलकाता : 85 नेशनल टीटी चैंपियनशिप में सीमांत जोशीमठ की अदिति,अंशिका और दिया आज अपने पहले मैच से करेंगी उत्तराखंड का नाम रोशन
संजय कुंवर,कोलकाता,वेस्ट बंगाल
कोलकाता में चल रहे नेशनल टेबल टेनिस के तहत Utt 85th Inter State youth and junior नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली जिला के टीटी अब तक के खेल इतिहास में पहली बार सीमांत क्षेत्र जोशीमठ चमोली जिला से उत्तराखंड राज्य टी०टी० टीम का मुकाबला शुरू होने वाला है, खुशी की बात ये है कि इस बार एक नही वरन एक साथ तीन होनहार टीटी खिलाडी बिटिया अंशिका नेगी,अदिति नेगी और दीया सैनी राष्ट्रीय टी०टी०प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु कोलकाता ,पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी हैं ओर आज वार्मप के बाद अपने पहले राउंड के खेल के लिऐ तैयार हैं।
बता दें की जोशीमठ की इन तीनों होनहार टीटी खिलाड़ी की आयु मात्र बारह वर्ष से भी कम है और कोलकाता टीटी नेशनल मे प्रतिभाग करने हेतु इन तीनों होनहार टीटी खिलाड़ी बालिकाओं ने अपनी आयु से पांच वर्ष बड़े आयु वर्ग अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्तराखंड राज्य टीटी टीम में बड़ी मेहनत से अपना स्थान बना कर यह उपलब्धि हासिल की है। इन होनहार खिलाड़ियों के प्रशिक्षक और जोशीमठ SVMIC ट्रेनिग सेंटर के मुख्य कोच विजय कुमार बताते है कि ये टेबल टेनिस खेल में जोशीमठ चमोली जनपद ही नही उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। आने वाले समय में सीमांत की इन होनहार छोटे – छोटे टीटी खिलाड़ी बालिकाओं को और बेहतर मूलभूत सुविधाएं और राष्ट्रीय अंत राष्ट्रीय स्तर के कैम्प अटेंड करने को मिले तो इन बच्चों में इतना हुनर ज़रूर है कि ये अपने बलबूते देश के लिऐ राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने का जज्बा रखते हैं ,बस जरूरत है इनके खेल को तराशने और इनको बड़े इवेंट में मौका देते रहने की ताकि इनका खेल के साथ सामंजस्य बना रहे।