जोशीमठ : दशम राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता में रजत, शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित, नेशनल बैडमिंटन ट्रायल कैम्प उड़ीसा हेतु चयनित हुई सीमांत की प्रतिज्ञा
संजय कुंवर
जोशीमठ : सीमित संसाधनों के साथ – साथ लक्ष्य पर एकाग्र चित होकर आगे बढ़ने की मंशा लेकर जोशीमठ के सीमांत झेलम धौली गंगा घाटी के राजकीय विद्यालय की कक्षा 7 की होनहार छात्रा कुमारी प्रतिज्ञा बुटोला अपने मेहनत के बलबूते दशम राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग की स्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए जोशीमठ ही नही अपितु पूरे चमोली जनपद का नाम रोशन किया है।
सीमांत धौली गंगा घाटी के राजकीय विद्यालय झेलम की इस उभरती प्रतिभाशाली जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतिज्ञा बुटोला का चयन अब राष्ट्रीय बैडमिंटन ट्रायल कैम्प उड़ीसा हेतु हुआ है,जिसमें प्रतिभाग लेने से पूर्व आज ब्लॉक सभागार में खुशाल सिंह टोलिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग जोशीमठ की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सीमांत की प्रतीभा शाली बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतिज्ञा बुटोला को सम्मानित किया गया।
साथ ही उनके पिता बीएस बुटोला को भी सम्मानित किया गया। वहीं इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अथिति के रुप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार सहित विशिष्ट अतिथियों के रुप में एनटीपीसी,टीएचडीसी,जेपी, आईटीबीपी,संस्थान के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।