जोशीमठ : एसडीआरएफ टीम ने छात्रों को दिए आपदा बचाव के टिप्स

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ  : एसडीआरएफ टीम ने राइंका जोशीमठ के छात्र-छात्राओं को सिखाए आपदा बचाव के टिप्स।

एसडीआरएफ उत्तराखंड द्वारा जनपद चमोली के राजकीय इंटर कॉलेज, जोशीमठ में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें प्राथमिक चिकित्सा उपचार, लिफ्टिंग एंड मूविंग पेशेन्ट तथा रेस्क्यू उपकरणों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस तरह आपदा प्रबन्धन की पहले चरण की जानकारी की ट्रैनिंग से इंटर कालेज जोशीमठ विद्यालय के छात्रों और छात्राओं के लिए आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील जोशीमठ में सेल्फ आत्म सुरक्षा सहित दूसरे आपदा प्रभावित व्यक्ति को आपदा से कैसे बचाकर प्रथम उपचार दिया जाता इस संबंध में महतवपूर्ण जानकारी एसडीआरएफ के इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में दिया गया।

Next Post

औली : क्रिसमस सेलिब्रेशन को औली में लगने लगा पर्यटकों का जमघट, व्यवसायों में उत्साह

औली : व्हाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर होटल,होम स्टे,संचालकों में गजब का उत्साह,तैयारियां शुरू संजय कुंवर,औली सूबे की खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन औली में खुशगवार मौसम के बीच अब पर्यटन और होटल कारोबारियों में आने वाले 25दिसम्बर को व्हाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है,होटल होम […]

You May Like