जोशीमठ : शीतकालीन अवकाश के बाद खुले विद्यालय,पहले दिन कम दिखी उपस्थिति – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में 35 दिनों के शीतकालीन अवकाश के बाद खुले विद्यालय, पहले दिन कम दिखी उपस्थिति।

 

भूधंसाव आपदा प्रभावित नगर जोशीमठ के कुछ असुरक्षित वार्डों में संचालित होने वाले स्कूलों के अलावा बाकी नगर क्षेत्र के अन्य वार्डों में सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय 35 दिनों के लम्बे शीतकालीन अवकाश पूरा होने के बाद आज से विधिवत सुचारू रूप से खुल गए हैं। आज पहले दिन जहां राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ में 50 फीसदी बच्चों की उपस्थित दर्ज थी, जो सुरक्षित जोशीमठ के संदेश के लिए अहम माना जा रहा है। तो वहीं राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में विद्यालय स्टाफ ज्यादा और विद्यार्थी कम ही नजर आए। अन्य विद्यालयों में भी आज विद्यार्थियों की कम ही उपस्थिति देखी गई। जिस पर जीआईसी जोशीमठ के प्रधानाचार्य डॉ राज किशोर ने बताया कि आज पहला दिन है कल से प्री बोर्ड परीक्षा है इसलिए कल से शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थित देखने को मिलेगी। वहीं नगर के कुछ विद्यालयों में अभी भी राहत शिविर संचालित हैं, तो नगर के मध्य में संचालित राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ के कई क्लास रूमों में सुरक्षाकर्मियों के शिविर होने के कारण विद्यालय प्रबन्धन को जरूर आज पहले दिन पठन – पाठन क्रियाकलाप सुचारू ढंग से चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि स्कूली बच्चों ने भी खुले आसमान कि गुनगुनी धूप में बैठना ही ऐसे मौसम में मुनासिब समझा

बता दें कि जनपद में कल से सभी विद्यालयों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने है, ऐसे में विद्यालय प्रबन्धन सहित प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है कि कैसे विद्यालय में बने राहत शिविरों को खाली कराया जाए। साथ ही सुरक्षा कर्मियों को भी विद्यालयों के कक्षों से हटाकर कहां शिफ्ट किया जाय। सूत्रों की माने तो कल के प्री बोर्ड परीक्षा से पूर्व हर हाल में प्रशासन इन विद्यालयों में बने राहत शिविरों और पुलिस कर्मियों के केंप आदि को जल्द अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए प्रयासरत है।

Next Post

जोशीमठ : प्रधान संगठन ने ब्लाक कार्यालय में की तालाबंदी, सीएम को भेजा ज्ञापन - पहाड़ रफ्तार

रिपोर्ट रघुबीर नेगी जोशीमठ : ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधान संगठन ने की ब्लाक कार्यालय में ताला बंदी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।   प्रधान संगठन जोशीमठ द्वारा ग्राम पंचायतों में आ रही विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में जिसमें मनरेगा संबंधी समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में एकदिवसीय […]

You May Like