जोशीमठ : सरोजिनी नौटियाल बनी मातृ भारती संगठन की अध्यक्ष

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में माताओं की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में संपन्न की गई मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य सरला रतूड़ी की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ ओम ध्वनि का उच्चारण, ध्यान तथा आचार्य हरेंद्र नेगी द्वारा ‘समरसता का मान बिंदु यह भारत देश महान है‘ गीत के साथ आरंभ किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा मातृ भारती गठन दायित्व एवं कार्य प्रणाली पर माताओं के साथ चर्चा के माध्यम से मातृ भारती की संकल्पना एवं उद्देश्यों को स्पष्ट कर विद्यालय विकास तथा उत्तम समाज निर्माण में मातृ शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर कर विद्या भारती द्वारा चलाए जा रहे अभियान पंच परिवर्तन :पर्यावरण एवं जल संरक्षण ,कुटुंब प्रबोधन ,नागरिक कर्तव्य ,सामाजिक समरसता एवं स्व:का बोध पर विस्तार से चर्चा कर उपस्थित माताओं को इस अभियान को समाज में ले जाने का आह्वान के साथ समाज परिवर्तन की बात कही। तत्पश्चात बैठक में मातृ भारती की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर सरोजिनी नौटियाल , उपाध्यक्ष पद पर सरला रतूड़ी , प्रचार मंत्री पद पर रेखा पांडे तथा आचार्या बहन आरती नेगी का संयोजिका पद पर सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष नौटियाल द्वारा समाज में युवाओं में आ रहे संस्कारों की कमियों को दूर करने में मातृ शक्ति की भूमिका पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम में आचार्य प्रकाश पंवार, नितिन भट्ट, आषुतोष डोभाल, विनोद सती, संगीता, नीलम, चंद्रकला, सहित साठ से अधिक माताऐं उपस्थित रहे।

Next Post

ऊखीमठ : ओंकारेश्वर मन्दिर में शीतकालीन यात्रा में 17 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में शीतकालीन यात्रा धीरे – धीरे परवान चढ़ने लगी है। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मन्दिर में अभी तक 17 हजार से अधिक तीर्थ यात्री शीतकालीन यात्रा के साक्षी बन चुके। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल […]

You May Like