जोशीमठ : बदरीनाथ वेदवेदांग का संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 15-16 अक्टूबर को आयोजित, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट करने उद्घाटन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

ज्योतिर्मठ : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 15 व 16 अक्टूबर को श्री बदरीनाथ वेदवेदांग संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ परिसर में आयोजित किया जाएगा। कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र – छात्राएं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे जिन्हें कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में बंटा गया है। यह कार्यक्रम 2 दिनों में सम्पन्न किया जाएगा तथा 6 प्रकार की प्रतियोगिता नाटक, नृत्य,आशुभाषण, श्लोकोच्चारण, वादविवाद,समूहगान कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री चंडी प्रसाद भट्ट उपाध्यक्ष सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार करेंगे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यकार्याधिकारी श्री विजय प्रसाद थपलियाल विशिष्ठ अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

 

Next Post

जोशीमठ : माउंट चौखंभा आरोहण रेस्क्यू अभियान में देवदूत बने फ्रेंच पर्वतारोही दल का जीएमवीएन ने किया जोरदार स्वागत

माउंट चौखंभा आरोहण रेस्क्यू अभियान में देवदूत बने फ्रेंच पर्वतारोही दल का जीएमवीएन ने किया जोरदार स्वागत संजय कुंवर जोशीमठ : हाल ही में उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित गढ़वाल हिमालय की दुरूह चोटी माउन्ट चौखम्भा 3 के 6015 मीटर को ऊंचाई पर फंसे जिंदगी की जंग से जूझ […]

You May Like