जोशीमठ : गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस के मौके पर संगतों ने चार साहिबजादों की शहादत को किया गया याद,अरदास गुरुवाणी पाठ में लिया भाग
संजय कुंवर, जोशीमठ
26 दिसंबर को आज ही के दिन वीर बाल दिवस के रूप मनाया जाता है. इस दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों – अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, और फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को याद किया जाता है।
जिन वीर बालकों ने अपनों के लिए जीने के बजाय देश के लिए मरना पसंद किया. आज उनकी शहाद्ति का दिन है। इसको लेकर आज सुबह गुरूद्वारा जोशीमठ के दरबार साहिब में हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष एनजी सिंह बिंद्रा और सरदार सेवा सिंह के मार्ग दर्शन में गुरू ग्रंथ साहिब जी के पाठ के साथ आई संगतों के सम्मुख पवित्र अरदास, गुरुवाणी पाठ सम्पन्न हुआ, इसके बाद संगत के साथ पहुंचे बीजेपी जोशीमठ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने वीर बालकों को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सिक्ख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों के अदभुत साहस और धैर्य की कहानी देश और दुनिया में सामने लाने और खालसा के 4 साहिब जादों के त्याग बलिदान को आज सम्मान देने के लिए ही हम सब संगत के साथ एकत्र हुए है, आज उनकी कहानी को याद करने का पवित्र दिन है।
गुरु गोबिंद सिंह, सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक थे. वीर बाल दिवस, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों – जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को मनाने और सम्मान देने का दिन है. या कहें तो समाज की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवा शहीदों को श्रद्धांजलि देने का दिन है. 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर, पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को सिख गुरु के पुत्रों की शहादत छोटे साहिब जादे को चिह्नित करने के लिए ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. 2022 में पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया था. इस अवसर पर गुरूद्वारा जोशीमठ में गुरू प्रसाद लंगर का अयोजन किया गया, वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह फरक्या,भगवती प्रसाद, नितेश चौहान, जयदीप भट्ट, अमित सती,विजया रावत, प्रदीप नौटियाल,आदि ने श्री हेमकुंट साहिब गुरूद्वारा प्रबंधन समिति को भी समय समय पर सामाजिक सामुदायिक सहयोग हेतु साधुवाद दिया है।