रिपोर्ट रघुबीर नेगी
विश्व कल्याण के लिए पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक
ज्योतिर्मठ विकास खंड के आंचल में बसी उर्गमघाटी जहां विराजमान हैं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव जिसे स्थानीय कल्पनाथ भी कहां जाता है। यहां बारह महीने भगवान कल्पेश्वर महादेव एवं पंचबदरी में स्थित ध्यान बदरी के कपाट खुले रहते हैं। जहां ध्यान बदरी में डिमरी परिवार तथा पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव में भल्ला वंशजों के नेगी परिवार पूजा-अर्चना का दायित्व निभाते हैं। 12 गांवों से मिलकर बनी उर्गमघाटी में सदा भगवान शिव और श्री नारायण सदा तप करते हैं।
पावन सावन मास में उज्जैन महाकाल के आचार्यों द्वारा 7 दिवसीय लघु रूद्राभिषेक का आयोजन वेद मंत्रों द्वारा किया जा रहा है। शिव शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम में सैकड़ों श्रृद्धालु बाबा कल्पेश्वर महादेव के चरणों में पहुंच रहे हैं। बाबा कल्पेश्वर महादेव की नगरी इन दिनों वेद मंत्रों से गूंज रही है जो आगामी 16 अगस्त तक चलेगी। इस अवसर पर पुजारी दर्वान सिंह, कुलदीप सिंह सहायक पुजारी, गजेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर, राकेश नेगी, सौरभ आचार्य सचिव व्यास कल्पेश्वर महादेव मंदिर सचिव रघुबीर नेगी कोषाध्यक्ष, संदीप नेगी अध्यक्ष विनोद नेगी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हैं।