जोशीमठ : शिक्षकों की मांग को लेकर रैली निकाल कर किया प्रदर्शन – देखें वीडियो

Team PahadRaftar

पांडुकेश्वर : जीजीआईसी पांडुकेश्वर में 6विषयों के पद खाली अध्यापकों की शीघ्र नियुक्ति को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

संजय कुंवर,जोशीमठ

भू – बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव और अलकनंदा घाटी के प्रमुख गांव पांडुकेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज में करीब 6 महत्वपूर्ण विषयों में अध्यापकों की कमी के चलते पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है।

जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पूर्ण रूप से बाधित हो रही है। अपने पाल्यों का भविष्य अंधेरे में जाता देख अब अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग/प्रशासन और शासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की।

और रैली निकाल कर जुलूस प्रदर्शन कर शीघ्र विद्यालय में खाली पदों के सापेक्ष अध्यापकों की नियुक्ति करने की मांग की है।

Next Post

शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बुधवार को होंगे बंद, सभी तैयारियां संपन्न

संजय कुंवर शीतकाल के लिए हेमकुंट साहिब के कपाट बुधवार को होंगे बंद, सभी तैयारियां संपन्न। समुद्र तल से करीब 14, 500फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालई हिंदू सिक्ख आस्था का तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट कल बुधवार 11अक्तूबर को दोपहर ठीक 1बजे शीतकाल के लिए बंद […]

You May Like