जोशीमठ : सीमांत में बारिश व बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन

Team PahadRaftar

पहाड़ों में फिर हुआ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय,उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी सीमांत में ठिठुरन

संजय कुंवर

जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में एकबार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है, वहीं चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही पश्चमी विक्षोभ का असर साफ नजर आ रहा है।

सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस की दस्तक से कड़ाके की ठंड और शीतलहर चल रही है,भरी दोपहर में विक्षोभ के काले बादलों के कारण नगर में अंधेरा छाया हुआ नजर आ रहा है।

बदरीनाथ धाम,चेनाप वैली सहित,एरा टॉप,पांगर चूली स्लीपिंग लेडी पीक सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरु हो चुकी है तो निचले इलाकों में भी हल्की बूंदा बांदी शुरु हो गई है। वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते सीमांत नीति माणा घाटी में हिमपात और शीत लहर के साथ जन जीवन एकबार फिर से प्रभावित हो चला है। स्थानीय लोगों द्वारा ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है।

Next Post

ऊखीमठ : कालीमठ घाटी के कोटमा गांव में जीतू बगडवाल हरण के साथ हुआ संपन्न

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  कालीमठ घाटी की ग्राम पंचायत कोटमा के खोन्नू गाँव में 16 वर्षों बाद आयोजित 12 दिवसीय बगड़वाल नृत्य का समापन जीतू बगडवाल हरण के साथ हो गया है। बगडवाल नृत्य के समापन अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की […]

You May Like