पहाड़ों में फिर हुआ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय,उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी सीमांत में ठिठुरन
संजय कुंवर
जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में एकबार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है, वहीं चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही पश्चमी विक्षोभ का असर साफ नजर आ रहा है।
सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस की दस्तक से कड़ाके की ठंड और शीतलहर चल रही है,भरी दोपहर में विक्षोभ के काले बादलों के कारण नगर में अंधेरा छाया हुआ नजर आ रहा है।
बदरीनाथ धाम,चेनाप वैली सहित,एरा टॉप,पांगर चूली स्लीपिंग लेडी पीक सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरु हो चुकी है तो निचले इलाकों में भी हल्की बूंदा बांदी शुरु हो गई है। वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते सीमांत नीति माणा घाटी में हिमपात और शीत लहर के साथ जन जीवन एकबार फिर से प्रभावित हो चला है। स्थानीय लोगों द्वारा ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है।