संजय कुंवर
जोशीमठ : जब मन में समाज सेवा का भाव हो तो फिर व्यक्ति को आराम कहां। ऐसे ही नेक कार्य कर रहे हैं पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ गुमान सिंह राणा। सेवानिवृत्त के बाद सीमांत जोशीमठ में रेडियोलॉजिस्ट राणा ने अल्ट्रासाउंड कार्य शुरू किया है। इससे जहां सीमांत के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं चारधाम तीर्थयात्रियों को भी इसका फायदा होगा।
सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ डॉ0 गुमान सिंह राणा रेडियोलॉजिस्ट सीमांत जोशीमठ लाता के मूल निवासी हैं। चमोली जिला मुख्यालय में डिप्टी सीएमओ पद पर रहते हुए भी उन्होंने अल्ट्रासाउंड का अतिरिक्त कार्य कर नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाया। बहुत ही सामान्य स्वभाव के मिलनसार राणा के कार्य से हर कोई प्रभावित रहा है। जनता का भी उन्हें अथाह प्यार मिला है। डॉ गुमान सिंह राणा पिछले वर्ष जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे चाहते तो अब आराम से रह सकते थे। लेकिन उन्होंने सीमांत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए भी सीमांत के नागरिकों को सुलभ स्वास्थ्य चेकअप के लिए अब अल्ट्रासाउंड मशीन लगा दी है। बुधवार को पूजा पाठ के साथ इसका शुभारंभ कर दिया है। डॉ गुमान सिंह राणा द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन लगा कर स्वास्थ्य चेकअप का कार्य शुरू करने से सीमांत के लोगों में खुशी बनी है। नागरिकों का कहना है कि सीमांत क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से यहां के लोगों को और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य चेकअप के लिए जिला मुख्यालय और अन्य जगह की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वहीं शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहे पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार और भाजपा नेता व पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि सीमांत जोशीमठ के नागरिकों के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।