संजय कुंवर
जोशीमठ : राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन में सेवा इंटरनेशनल द्वारा लाडली महोत्सव का भव्य आयोजन कर जन जागरूकता रैली गई।
इस वर्ष की लाड़ली महोत्सव वाश (water saintion and Hygiene के सतत विकास लक्ष्य (sustainable development Goal-6) पर आधारित है। जिसमें ‘स्वच्छ जल स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ हो हर गांव-विद्यालय’ की थीम को लेकर किशोरियों के व्यक्तित्व विकास पर्यावरण जागरुकता, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं नेतृत्व क्षमता निकास के विषय को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम यूसेन लाजिस्टिक के सहयोग से व्यवहार परिवर्तन संचार से किशोरियों में व्यावहारिक- परिवर्तन लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।’लाडली महोत्सव के प्रथम सत्र के कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय में जन जागरुकता लाने के लिए स्वछता जन जागरूकता रैली निकाली गई और कुंड मार्ग एवं विद्यालय परिसर में प्लागिंग कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। द्वितीय सत्र में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिमानी वैष्णव, विक्रम फर्स्वाण प्रतिनिधि विधायक बदरीनाथ, गणेश मिश्रा देव राघवेन्द्र द्वारा दीप प्रज्वलन कर मंत्रोचार के साथ दीप – प्रज्वलन किया, लाडली महोत्सव के कार्यक्रम अध्यक्ष सेवा इंटरनेशनल कार्यकर्ता गणेश मिश्रा द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही अतिथियों का स्वागत किया गया,कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों बाल विकास समिति की अध्यक्ष हेमलता भट्ट द्वारा बाल अधिकार विषय पर्यावरण शोधकर्ता देव राघवेन्द्र द्वारा पर्यावरणीय संकटों के विषय में, थाना अध्यक्ष जोशीमठ जी द्वारा ‘साइबर क्राइम “एवं आशा कोर्डिनेटर लक्ष्मी रावत द्वारा मासिक धर्म पर जानकारी दी , इसके साथ ही किशोरियों को पोषण आहार का प्रशिक्षण भी दिया गया।
बालिकाओं के लिए प्रतियोगितात्मक, कार्यक्रम रंगोली, मेंहदी, स्लोगन लेखन निखन्ध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी वाद -विवाद, कुर्सी दौड, परिधान प्रदर्शन (फेशन शो ) का भी आयोजन किया गया, इन गतिधियों के माध्यम से वाश की जानकारी दी गयी।
इसके फोटो सेशन-वॉश चैम्पियन,हाइजीन हीरो “हाईजीन फॉर आल” के की थीम के साथ सेल्फी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा,लाड़ली महोत्सव में जोशीमठ विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाली किशोरियों को भी सम्मानित किया गया,साहित्य लेखन,खेल, शिक्षा एवं संगीत के क्षेत्र में, कार्यक्रम का संचालन स्नेहा कनियाल, प्रिया थपलियाल, दिया बिष्ट ने किया, अलग- अलग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लाड़लियों को विजेता होने पर पुरुस्कार दिया गया।
रंगोली में- देविका,वेदिका,सपना, पोस्टर – रिया नेगी,जिया, सिमरन,निबन्ध लेखन- सिमरन, आयुषी, महक, कशिश, अंजली, प्राची, आयुषी, पारम्परिक परिधान -स्नेहलता, कशिश प्राची, मेहंदी मे – शिवानी, अर्चना,अनन्या एवं स्लोगन लेखन सौम्या,सपना एवं दिया। कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल के स्टेट हेड तारक राम जिला प्रबंधक प्रदीप नेगी, राजन डबराल, मनवर रावत,एवं सेवा इंटरनेशनल के अन्य कार्यकर्त्ता, मनोज बेंजवाल मानसी पांडे, विवेक पंत, शकुंतला गीता,राजेश्वरीदेवी,कल्पना,साधना,विनोदनी,राहुल, जीतेन्द्र पुरोहित, संजय,अजय रावत आशीष एवं स्थानीय सहयोगी ओम प्रकाश डोभाल उपस्थित रहे।