जोशीमठ : सीमांत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू, किसानों में खुशी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रवी के तहत सेब फसल बीमा शुरू, किसानों में खुशी की लहर

लम्बे इंतजार के बाद ही सही आखिरकार आज से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत चमोली जनपद में भी रवि की फसल का इस वर्ष का फसल बीमा आज से शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए विनायक जन सेवा केंद्र, सीएससी जोशीमठ के विजय चौहान ने बताया कि आज दोपहर से पीएम फसल बीमा रवी की फसल के तहत सेब,आडू,खुमानी,संतरे, आदि फसल का बीमा शूरु हो गया है, जोशीमठ प्रखंड के किसान अपनी खतौनी, पास बुक, और आधार कार्ड के साथ जन सूचना केंद्रों में जाकर तय समय से अपनी रवी की फसलों का बीमा करा दें। क्षेत्र के उन्नत शील सेब काश्तकार अपने फसलों के बीमा कराने के लिए अपने निकट के सीएससी सेंटरों में जाकर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। सेब बागवान,वासुदेव नेगी, अरविंद शर्मा, भवान सिंह राणा, सतेश्वर नंबूरी, ऋषि प्रसाद, वीरेंद्र सिंह रावत, बदरी भूजवान, ने पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित कर खुशी जताई है कहा कि एक दशक से सीमांत के किसानों के लिए यह योजना संजीवनी का काम कर रही है। अब उन्हें खराब मौसम, ओलावृष्टि, सूखे के हालतों से निपटने के लिए पीएम फसल बीमा योजना का कवर मिल गया है, इसलिए अब चिंता की जरूरत नही है। सीमांत के किसानों को, हालांकि फसल बीमा की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।

बता दें की जोशीमठ सेब फल पट्टी में सैकडों प्रगतिशील सेब बागवान पिछले एक दशक से अपनी सेब की फसल का बीमा करा कर अपनी फसल को सुरक्षित रखा है। वहीं पीएम फसल बीमा योजना अबतक पूरे क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हुईं है। अकेले जोशीमठ की सेब फल पट्टी में प्रति वर्ष करीब 4000 मैट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। बीमा कंपनी द्वारा फसल बीमा का पोर्टल आज दोपहर से एक्टिव करने की खबर से सीमांत के किसानों में खुशी की लहर है।

Next Post

ऊखीमठ : घटिया सड़क निर्माण कार्य से लोगों में आक्रोश

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : लोक निर्माण विभाग के कोल्लू बैण्ड – स्वारीग्वास मोटर मार्ग पर लगभग 1 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को दर किनार करने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही कार्यदाई संस्था द्वारा बिना राजस्व विभाग की […]

You May Like