जोशीमठ : त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस ने ली व्यापारियों की बैठक, सहयोग की अपील

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : त्योहारी सीजन शुरू होते ही पुलिस प्रशासन ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ की बैठक।

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा लगातार जनपद के संभ्रान्त व्यक्तियों, व्यापार मण्डल के सदस्यों से गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। यह गोष्ठियां न केवल सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर एक सुरक्षित माहौल तैयार करना है। इसी के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्योतिर्मठ राकेश भट्ट द्वारा त्योहारों के दौरान ज्वैलर्स की दुकानों में भीड़-भाड़ के दृष्टिगत आज ज्योतिर्मठ क्षेत्र के समस्त ज्वैलर्स के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में ज्वैलर्स को बताया गया कि त्योहारों के दौरान दुकानों में सुरक्षा की आवश्यकता बढ़ जाती है। जिसके दृष्टिगत सभी ज्वैलर्स को दुकानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र की सभी ज्वैलर्स की दुकानों जल्द ही चेकिंग की जायेगी, यदि किसी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं पाए जाते हैं, तो उन व्यापारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। त्यौहारों के मौसम में सुरक्षा का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। सख्त नियमों के पालन से व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय वातावरण सुनिश्चित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोपेश्वर : टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जोशीमठ के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, टीम लौटी

संजय कुंवर  गोपेश्वर खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में जोशीमठ के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, टीम लौटी।   जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय कुलदीप बर्तवाल एडवोकेट मेमोरियल चमोली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जोशीमठ के खिलाड़ियों ने पहले दिन से ही अपना […]

You May Like