जोशीमठ पुलिस ने 14 पेटी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली : अवैध शराब के खिलाफ चमोली पुलिस की मुहिम जारी, लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ जोशीमठ पुलिस ने 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया गया सीज।

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक की जनपद चमोली को नशामुक्त करने की मुहिम धीरे-धीरे रंग ला रही है।

बृहस्पतिवार को थाना जोशीमठ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत हेलंग बाजार के पास सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रातः 05:15 बजे एक सफेद रंग की बिना नंबर की आल्टो गाड़ी को रोक कर चैक करने पर आल्टो वाहन से परिवहन की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब (मैकडोवल ) की 14 पेटी के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1-राजेंद्र सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी ग्राम जोखना पोस्ट बूरा थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 28 वर्ष
2- पुष्कर सिंह निवासी ग्राम आला पोस्ट बूरा थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 22 वर्ष

 

Next Post

द्रोणागिरी : पठारी जहाज याक सेवक बसंत को एक साल से नहीं मिला वेतन

द्रोणागिरी: मुफलिसी में भी बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहा “याक सेवक” बसंत सिंह संजय कुंवर,द्रोणागिरी घाटी सुराईथोटा/जोशीमठ भारत तिब्बत सीमा से लगे सीमांत चमोली जिले के जोशीमठ प्रखंड के दूरस्थ ऋतु प्रवासी पर्यटन गांव द्रोणागिरी के ग्रामीण जहां अब शीतकाल शुरू होने से पहले अपने निचले […]

You May Like