जोशीमठ : विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन पहुंचा गांधी मैदान में, उद्यान,वन, आधार अपडेट के स्टालों में दिखी जबरदस्त भीड़।
संजय कुंवर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी निकाय क्षेत्र जोशीमठ के गाँधी मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का वाहन भी गांधी मैदान जोशीमठ पहुंचा जिसमें भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ योजनाओं का लाभ भी सीमांत के नागरिकों को दिया गया।
इस दौरान गांधी मैदान में पीएम मोदी के फोटो लगे केंद्र सरकार की योजनाओं के कट आउट पोस्टरों में से एक पीएम मोदी विकसित भारत सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर नगर क्षेत्र के लोगों ने खूब फोटो और सेल्फी खिंचवाई,वहीं इस कार्यक्रम के तहत गाँधी मैदान जोशीमठ में उद्यान, पशु पालन, बैंक, स्वास्थ्य, कृषि,LPG गैस एजेंसी,भारतीय डाक विभाग, सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए। जिसमें स्वास्थ्य कैम्प, आधार, आयुष्मान कार्ड कैम्प,आधार अपडेशन कैम्प, पी0एम0 स्वनिधि कैम्प,उद्यान, कृषि,बैंक द्वारा कैम्प लगाए गए। वहीं इस विकसित भारत कैम्प के स्टालों में सबसे आकर्षण का केंद्र नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ का स्टाल रहा। जिसमें विभाग द्वारा वन अग्नि सुरक्षा,उपकरण भालू के आक्रमण से बचने के उपकरण, ट्रेंकुलाइजर गन, स्नेक कैचर हुक,ट्रैप केमरे सहित कई नई टेक्नोलॉजी से लैस उपकरण की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया, साथ ही उद्यान विभाग ने अपने स्टालों में सेब बागवानी में पीएम फसल बीमा सहित कटाई छंटाई मशीन, दवाइयों आदि सम्बंधी जानकारियां दी गई, स्टालों में सबसे अधिक भीड़ आधार अपडेट शिविर में भी देखी गई। इस विकसित भारत यात्रा शिविर में पहुंची एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने शिविर में जीएमवीएन की इंडेन गैस एजेंसी द्वारा पीएम उज्जवला योजना के पात्रों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए। वहीं सभी के साथ मिलकर वर्ष 2045 तक विकसित भारत बनाने के लिए सबको एक जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु संकल्प भी दिलाया। संकल्प यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन सिंह बिष्ट, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजया रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।