संजय कुंवर
ज्योर्तिमठ : जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालू का आतंक से लोग दहशत में बने हुए हैं, घास काटने गई महिला को भालू ने किया घायल। वन विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में लगाए ट्रैप कैमरे।
सीमांत नगर ज्योतिर्मठ के विभिन्न वार्डों में जंगली भालूओं का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। वन विभाग की QRT पैट्रोलिंग टीम की गश्त के बावजूद क्षेत्र में भालुओं की दहशत नहीं थमी है। नगर क्षेत्र के डांडो, अपर बाजार,नोग, रवि ग्राम, गौरंग,सुनील,परसारी,के साथ हरि पुरम,श्वी बेला पुर के इलाकों ने भालूओं की बढ़ती आमद अब लोगों को मुसीबत का सबब बन गई है। आलम ये है की पहले तक ये जंगली भालू नगर क्षेत्र के आबादी वाले इलाकों में बेखौफ होकर चहक कदमी करते नजर आ रहे थे लेकिन कोई नुकसान नही पहुंचा रहे थे मगर दीपावली की आतिशबाजी के बाद अब इनके व्यवहार में भी बदलाव नजर आ रहा है। अब ये जंगली भालू आक्रमक हो चले हैं।
दरअसल सोमवार सुबह समय 6: 30 बजे करीब बेला पुर स्वी गांव की एक महिला पर तब भालू ने हमला बोल दिया जब वह घर के पास ही गौशाला में बंधे अपने पशुओं के लिए खेतों में घास चारा पत्ती लेने गई थी। इधर वन क्षेत्र अधिकारी नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क ज्योतिर्मठ गौरव नेगी ने बताया कि भालू के हमले से घायल महिला 42 वर्षीय जया देवी को त्वरित ईलाज के लिए उनके परिजन समीप के हॉस्पिटल में ले गए हैं और उक्त घटना के बाद नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने भी उक्त भालू प्रभावित इलाकों में जान माल की सुरक्षा बावत अलर्ट जारी कर दिया है वन क्षेत्र अधिकारी गौरव नेगी ने बताया की भालू के हमले में घायल महिला को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी। फॉरेस्ट की टीम अभी हॉस्पिटल में ही मौजूद है। घटना के बाद उक्त भालू प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मी और QRT टीम कैमरा ट्रैप लगा रहे हैं साथ ही नगर क्षेत्र में एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की जा रही है। इस क्षेत्र में पार्क प्रशासन द्वारा पूरी नजर रखी जाएगी।