जोशीमठ बदरीनाथ हाईवे पर पैदल आवाजाही फिर सुचारु, सैकड़ों यात्री हुए आरपार, सेना ने लगाया विशाल भंडारा
संजय कुंवर,जोशीमठ
उत्तराखंड के जोशीमठ के प्रवेश द्वार चुंगी धार के समीप पिछले तीन दिनों से बाधित बदरीनाथ हाईवे को लेकर अभी अभी एक अच्छी खबर आई है दरअसल आज पूरे दिन में दूसरी बार बीआरओ द्वारा जैसे तैसे हाई वे पर पैदल आवाजाही हेतु मार्ग खोल दिया है। वहीं जोशीमठ नगर में आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों और वाहन चालकों के लिए भारतीय सेना फिर मददगार साबित हो रही है पिछले 48 घंटों से लगातार सेना के जवान अधिकारियो की मौजूदगी में श्रद्धालुओं को भंडारा लगाकर भोजन और जलपान करा रहे हैं। तीन दिनों से सड़क खोलने की आस में अब तीर्थ यात्रियों का मनोबल भी टूटकर जवाब देने लगा था लिहाजा स्लाइडिंग प्वाइंट पर दो पहिया वाहनों वाले श्रद्धालुओं और पैदल दूसरे छोर पर जाने को आतुर यात्रियों के बढ़ते दबाव के चलते बीआरओ प्रशासन को शाम को हर हाल में कुछ समय के लिए ही सही पैदल मार्ग खोलना चुनौती बन गया लेकिन बीआरओ टीम द्वारा इस चुनौती को पूरा करते हुए आज शाम को एक बार फिर से पैदल यात्रियों के लिए रास्ता खोल दिया जिसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की मौजूदगी में दोनो छोर पर खड़े यात्रियों और लोकल लोगो सहित डेली सप्लाई के सामान सब्जियों के कैरेट और अन्य जरूरी सामानों को लेकर आ रहे नेपाली मजदूरों को हाईवे के एक छोर से दूसरे छोर पर सुरक्षित पास कराया गया है,वहीं सड़क मार्ग सुचारु होने में अभी भी समय लगेगा।