जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर में बालक— बालिका के समग्र विकास पर अभिभावकों का सम्मेलन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ में ‘बालक— बालिका के समग्र विकास में माता-पिता की भूमिका’ विषय पर अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया । जूनियर कक्षाएं 6th,7th तथा 8th के इस अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत अध्यापक प्रेम सिंह नेगी , मुख्य अतिथि बद्री सिंह नेगी, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर जोशीमठ तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां शारदे के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया । इस अवसर पर गढवाली बोली तथा लोक संस्कृत संवर्धन के उद्देश्य से विद्यालय के वंदना विभाग द्वारा मां शारदे की प्रार्थना का गढ़वाली में सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
सम्मेलन में उपस्थित 70 से अधिक अभिभावकों द्वारा विद्यालय के समग्र विकास तथा विद्यालय द्वारा विविध क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियां पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । विद्यालय की आचार्या बहन आरती नेगी द्वारा बालक बालिका के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की भूमिका विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा काव्य पाठ किया गया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे आचार्य प्रकाश पंवार द्वारा उपस्थित अभिभावकों के सम्मुख बालक —बालिका के समग्र विकास में शिक्षक की भूमिका विषय को अपने संचालन के माध्यम से रखते हुए कहा गया कि विद्यालय की भूमिका छात्र — छात्राओं को विकास के अवसर के प्लेटफार्म उपलब्ध कराना होता है , जिसमें विद्यालय मुख्यतः एनएसएस ,एनसीसी ,अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला, टेबल टेनिस ,इंस्पायर अवार्ड ,इंस्पायर मानक ,छात्र संसद,घोष ,कन्या भारती ,और लगभग छात्र विकास के 24 से अधिक परिषद के माध्यम से छात्र विकास के कार्यक्रमों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सफल रहा है । कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी के द्वारा अपने उधबोधन में विद्यालय का उत्तम अनुशासन तथा छात्र विकास हेतु उपयुक्त वातावरण की सराहना की गई । बद्री सिंह नेगी द्वारा अपने उदबोधन में हम भारतीय संस्कृति के पोषक किस प्रकार से बनें विषय पर चर्चा कर संस्कृति संवर्धन की बात कही गई।
प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा छात्रों के शैक्षणिक विकास पर चर्चा करते हुए छात्रों की ताकत एवं कमजोरियां, व्यसंवर्धनवहार एवं अनुशासन , अभिभावकों द्वारा सहयोग और समर्थन, सामाजिक कौशल भावनात्मक पक्ष पर ध्यान दे कर बालक/ बालिका के समग्र विकास को गति देने में अभिभावकों के सहयोग पर चर्चा कर मुख्यत:
नागरिकों के पंच कर्तव्यों को छात्रों को देने की बात कहते हुए उपस्तिथ अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया ।
कार्यक्रम में भारत सिंह भंडारी, हरेंद्र नेगी, मनोज बुटोला, कैलाश भट्ट, अशुतोष डोभाल, नितिन भट्ट,विनोद सती, चंद्रकला परमार, करिश्मा, संगीता नेगी, नीलम नवानी सहित समस्त विधालय परिवार उपस्थित रहा।

Next Post

बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया, हजारों श्रद्धालुओं पहुंचे

बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया, श्री बदरीनाथ धाम में मौसम साफ रहा धूप खिली, बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता मूर्ति मंदिर दर्शन को पहुंचे संजय कुंवर बदरीनाथ धाम/ माणा  श्री बदरीनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष भाद्रपद बामन द्वादशी तिथि के अवसर पर माता मूर्ति उत्सव […]

You May Like