जोशीमठ : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पैनखंडा महोत्सव हुआ संपन्न

Team PahadRaftar

जोशीमठ :  तीन दिवसीय पैनखंडा महोत्सव हुआ संपन्न, अंतिम दिन लोक गायक दरवान नैथ्वाल और सोनम के रोंगपा गीतों और जागरों की रही धूम

संजय कुंवर,जोशीमठ

भूधंसाव आपदा से जूझ रहे सीमांत नगर जोशीमठ के लोगों में एकजुटता और आपसी सामंजस्य बिठाने के सार्थक प्रयास करते हुए व्यापार सभा जोशीमठ के सौजन्य से स्थानीय रवि ग्राम खेल मैदान में चल रहे पैनखंडा महोत्सव का आज स्थानीय लोक गायक दरवान नैथवाल के लोक गीतों की सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन हो गया, तीन दिवसीय इस पैनखंडा महोत्सव के आज अंतिम दिन मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर आज अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।

उन्होंने इस पैन खंडा महोत्सव के लिए अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की,आज की सांस्कृतिक संध्या उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक और पैन खंडा छेत्र के ही निवासी मृदु भाषी दरवान नैथ्वाल और कुमारी सोनम के गीतों की धूम रही, उनके रोंग्पा गीतों,जागरों,पवानों,लोक गीतों की पारंपरिक धुनों पर जोशीमठ के लोगों ने खूब उत्साह दिखाया,दोनो की जुगल बंदी से गाए लोक गीतों की धुनों पर जम कर नृत्य हुआ,महोत्सव के अंत में व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने जोशीमठ वासियों का धन्यवाद किया जिन्होंने कम समय में बने इस सांस्कृतिक आयोजन में भी अपना समय निकाल कर आयोजन समिति को सहयोग किया उनका नगर वासियों को एक सूत्र में एक जगह पिरोने का ये छोटा सा प्रयास आज सफल हुआ है।

उन्होंने अपने सभी व्यापार सभा के सदस्यों और व्यापारी बंधुओं को भी पैन खंडा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Next Post

ऊखीमठ : राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में स्वीप के अंतर्गत चुनाव का पर्व देश का गर्व विषय पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन करते हुए डॉ चिंतामणि प्राध्यापक राजनीति विज्ञान समन्यवक – स्वीप द्वारा छात्र – छात्राओं को शत – प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित […]

You May Like