जोशीमठ पालिका टीम ने नाले में फंसी गाय को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

नगर पालिका जोशीमठ की टीम द्वारा आज अंधेरे में पालिका क्षेत्र के पुनगैर वार्ड (सुनील) जोशीमठ स्थित औली नाले में फंसी एक गाय को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर जीवन दिया है। नगर पालिका जोशीमठ को सूचना मिली की औली नाले में एक गाय गिरी हुई है और जिंदा है। सूचना मिलते ही पालिका की एक रेस्क्यू टीम पालिका के पर्यावरण मित्रों के साथ मौके पर पहुँची और कड़ी मेहनत के बाद घुप अंधेरे में टॉर्च के सहारे आखिरकार टीम द्वारा गाय को सकुशल रेस्क्यू कर बचा लिया गया। इस पुनीत कार्य के लिए पालिका की इस बचाव दल को सुनील पुनगेर क्षेत्र के लोगोँ द्वारा सोशल मीडिया द्वारा अपनी शुभकामना भेजी गई है।

Next Post

दहशत : जोशीमठ में भालू ने एक और महिला को किया घायल, अब तक पांच लोग घायल - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : वन्य जीव संघर्ष चरम पर भालू की दहशत, एक और महिला को किया जख्मी,अबतक 5 लोग हुए जख्मी जोशीमठ नगर क्षेत्र में विगत एक माह से मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नही ले रहा है। क्षेत्र में करीब आधा दर्जन दुर्दात प्रवृत्ति के भालुओं की दहशत […]

You May Like