सीमांत जोशीमठ में जश्ने आज़ादी की धूम, झमाझम बारिश के बीच विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नगर में निकली प्रभात फेरी, श्री राम मंदिर अयोध्या,रम्माण,पौणा नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
संजय कुंवर
जोशीमठ : सूबे के भारत – तिब्बत बोर्डर से सटे पहले सरहदी सीमांत नगर जोशीमठ में भी आज स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रातः काल से ही नगर क्षेत्र की गली मोहल्ले तिराहे सड़कों की पगडंडियों सड़कों पर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ देश प्रेम और देश भक्ति के गीत गूंज रहे हैं। मुख्य बाजार से लेकर सभी वॉर्ड तिरंगे से पटे हुए नजर आ रहे हैं।
आज सुबह झमाझम बारिश की फुहारों के बीच नगर क्षेत्र के करीब दो दर्जन विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने हाथों में तिरंगा पकड़े हुए अमर वीर जवानों और वीर नारियों की प्रतीकात्मक वेश भूषा के साथ नरसिंह मंदिर से लेकर बदरीनाथ टैक्सी स्टैंड अपर बाजार जोशीमठ होकर टीसीपी तिराहे तक आकर्षक प्रभात फेरी निकाली, वहीं इस बार प्रभात फेरी में नगर छेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा टीम वर्क से बनाई गई झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के मंदिर अयोध्या और श्री बदरीनाथ मंदिर की झांकी सहित विश्व सांस्कृतिक विरासत रम्माण , पारंपरिक पौणा लोक नृत्य, और अमर कल्प वृक्ष ज्योतेश्वर महादेव की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
गोपेश्वर : चमोली जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय में छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने प्रातः गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से पूरे शहर में तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकाली और आजादी के नारे लगाते हुए अमर शहीदों के बलिदान को […]