जोशीमठ : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आशा फेसिलेटर द्वारा बच्चों को बाँटे गये पोषक किट
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जोशीमठ सीएचसी भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सजग हो गया है। स्वास्थ्य विभाग जोशीमठ के सौजन्य से शुक्रवार को नगर क्षेत्र जोशीमठ की डाँडो,नोग वार्ड के 01 से 10 आयु वर्ग और 10 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सतेश्वरी देवी और आंगनबाड़ी बाल विकास परियोजना डाँडो की कार्यकत्री उषा पुरोहित द्वारा पोषक तत्व किट वितरित किये गए।
नंदादेवी मंदिर प्रांगण डाँडो में एक विशेष कैम्प में 1se 8 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु पोषक किट वितरित किये गये। किट में विटामिन D, A, C, सहित जिंक मेडिसन बाँटी गई,बच्चों के आधार कार्ड संख्या नोट करने के बाद आशा कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को पोषक किट वितरित किये गये, पोषक तत्व वितरण कैम्प में बच्चों की जागरुकत माता पिताओं की काफी भीड़ देखी गई।