एनटीपीसी तपोवन ने ग्राम ढाक में श्री राम मंदिर स्थापना पर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया
संजय कुंवर
जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट द्वारा सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत ग्राम ढाक-चमतोली में श्री राम मंदिर स्थापना के सुअवसर पर स्थानीय निवासियों एवं श्रद्धालुओं हेतु चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ श्री प्रवीण अनंतराव पांडे, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख द्वारा झण्डा दिखाकर किया गया। इस अवसर पर श्री मनमीत बेदी, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री राजेश बोयपाई, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित अन्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
इस शिविर में स्थानीय निवासियों एवं श्रद्धालुओं को निःशुल्क चिकित्सा एवं औषिधी वितरण की सुविधा प्रदान की गयी। साथ ही, इस दौरान नियमित रूप से एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी। इस आयोजन में एनटीपीसी से डॉ. यू. एस. बोनाल (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ. दलवीर सिंह (चिकित्सा अधिकारी) एवं अन्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में कुल 200 से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हुई।