जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया 49 वां स्थापना दिवस

Team PahadRaftar

एनटीपीसी तपोवन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर धूमधाम से मनाया अपना 49वां स्थापना दिवस

संजय कुंवर

जोशीमठ : तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के कार्यालय परिसर में बुधवार को एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनमीत बेदी परियोजना महाप्रबंधक ने एनटीपीसी ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने दिल्ली मुख्यालय से जुड़कर देशभर के समस्त एनटीपीसी परिवार को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। गुरदीप सिंह जी ने सभी को अपने कठिन परिश्रम से एनटीपीसी को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। इसके बाद श्री मनमीत बेदी ने सभी विभागाध्यक्षों एवं सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ़) के साथ केक काट कर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। श्री मनमीत बेदी ने सभी को संबोधित कर सभी कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया एवं अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर श्री संजीव अरोड़ा महाप्रबंधक – तकनीकी सेवाएं , लक्ष्मण सिंह राठौर सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ़ व सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, सीआईएसएफ़ के जवान एवं टाउनशिप निवासी भी उपस्थित रहे।

तपोवन विष्णुगाड परियोजना में एनटीपीसी के 49वें स्थापना दिवस पर एनटीपीसी अस्पताल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री मनमीत बेदी एवं श्री उमेश कुमार अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इसमें एनटीपीसी के कर्मचारी, सीआईएसएफ़ के जवान सहित टाउनशिप निवासियों ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया। जिससे कुल 45 यूनिट ब्लड एकत्रित हुए। इस शिविर का आयोजन डॉ. यू.एस. बोनाल (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के नेतृत्व में श्रीनगर गढ़वाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक विभाग के सहयोग से हुआ। यह सेवापूर्ण कार्य एनटीपीसी की उत्कृष्ट सोच एवं मानवतापूर्ण विचारधारा को प्रकट करता है।

Next Post

केदारनाथ धाम को कच्चरा मुक्त बनाने को जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन आई आगे

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन ने भारत के पवित्र तीर्थस्थलों में से एक ‘केदारनाथ’ को कचरा-मुक्त बनाने में मदद के लिए ‘स्वच्छ केदारनाथ’ परियोजना की शुरुआत की है। रुद्रप्रयाग जिले में प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर क्षेत्र केदारनाथ भारत की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का एक हिस्सा है। औसतन, यहां सालाना […]

You May Like