
संजय कुंवर
जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, जोशीमठ के आर एण्ड आर विभाग के सामुदायिक विकास कार्यों के तहत् ग्राम सेलंग के पंचायत भवन में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
परियोजना के आर एंड आर एवं स्वस्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कैंप के दौरान डॉ. यू.एस. बोनाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, एवं डॉ ललित चिल्लर, चिकित्सा अधिकारी द्वारा 68 ग्रामीणों एवं 30 स्कूली छात्र-छात्राओं का उपचार कर उचित चिकित्सा सलाह दी गई। ग्राम सेलंग के जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य एवं ग्राम सेलंग के वन पंचायत सरपंच द्वारा एनटीपीसी का धन्यवाद कर एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर आर एण्ड आर विभाग के उपमहाप्रन्धक श्री डी.एस. गर्ब्याल तथा ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।