जोशीमठ : कारगिल विजय दिवस पर एनटीपीसी परियोजना प्रमुख ने किया वीर सैनिकों को सम्मानित

Team PahadRaftar

कारगिल विजय दिवस पर एनटीपीसी परियोजना प्रमुख ने किया वीर सैनिकों को सम्मानित

संजय कुंवर

ज्योतिर्मठ : तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख प्रवीण अनंतराव पांडे ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्धक्षेत्र में लड़ने वाले चार पूर्व-सैनिकों को शॉल एवं धन्यवाद पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। ये सैनिक वर्तमान में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (UPNL) के माध्यम से तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनके नाम हैं H/Capt. रूप सिंह बुटोला, हवलदार प्रेम लाल, नायक चंदर सिंह एवं नायक बिक्रम सिंह। इस अवसर पर पांडे ने इन वीर सैनिकों के साहस और देशभक्ति की सराहना की और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कारगिल विजय दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में इन सभी सैनिकों की सेवा और समर्पण के प्रति आदर व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री मनमीत बेदी, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री राजेश बोइपाई, अपर महाप्रबंधक (मा. सं.) सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत होगा नई पेयजल परियोजना का निर्माण

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत होगा नई पेयजल परियोजना का निर्माण चमोली : बदरीनाथ धाम में भविष्य की जरूरतों के हिसाब मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित नई पेयजल परियोजना को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित किया कि नई […]

You May Like