जोशीमठ : एनटीपीसी अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया 33 हजार की सहायता राशि

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन के समस्त कर्मचारियों द्वारा, एनटीपीसी एक्जिक्यूटिव एसोसिएशन की पहल पर क्षेत्र के प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए रु. 33,001/- की सहायता राशि प्रदान की गई।

25 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गौचर में आयोजित हो रही जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं व क्रीड़ा रैली हेतु एनटीपीसी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक यह राशि एकत्रित की। इस राशि को एनटीपीसी के उमेश कुमार (अपर महाप्रबंधक – मानव संसाधन) द्वारा जोशीमठ ब्लॉक शिक्षा विभाग के लक्ष्मण सिंह पंखोली (कोर्डिनेटर) एवं रूद्र सिंह राणा (प्रधानाचार्य – डुमक) को सहायता राशि के रूप में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एनटीपीसी के आर. अरविंद (अपर महाप्रबंधक – विद्युत उन्निर्माण), विशाल कौशिक एवं दीपक राय भी उपस्थित थे। यह मदद क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु एक महत्त्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा एवं इससे बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाने का अवसर मिल पाएगा। इस कदम से पुनः एनटीपीसी के कर्मचारियों ने न केवल सामूहिक रूप से, अपितु निजी तौर पर भी, देश के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने दृढ़ संकल्प को दर्शाया है।

Next Post

चमोली : सीडीओ ने अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चमोली : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत आज गुरुवार को जनपद चमोली से भव्य अमृत कलश यात्रा रथ को राज्य स्तर के लिए रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डा.एलएन मिश्र ने विकास भवन से कलश यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभिन्न […]

You May Like