जोशीमठ : एनटीपीसी ने हीमोफीलिया से ग्रसित बच्चे को 75 हजार रुपये की दी सहायता राशि

Team PahadRaftar

एनटीपीसी तपोवन के कर्मचारियों ने दी हीमोफीलिया से ग्रसित बच्चे को 75 हजार रुपये की सहायता राशि

संजय कुंवर 

जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के कर्मचारियों ने जोशीमठ तहसील के सलूड़-डूंग्रा गाँव के 8 वर्षीय मास्टर अभि कुमार की रु. 75000 हजार से सहायता की। अभि कुमार (पुत्र – श्री अर्जुन लाल) बचपन से ही हीमोफीलिया नामक बीमारी से ग्रसित है। हीमोफीलिया एक वंशानुगत रक्तस्राव विकार है जिसमें रक्त ठीक से जमता नहीं। इस राशि को बच्चे के नाना श्री पुष्कर लाल को श्री राजेश बोयपाई (अपर महाप्रबंधक – मानव संसाधन) द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी से श्री डी. एस. गरब्याल (वरिष्ठ प्रबन्धक – आर एंड आर) एवं श्री एच. सी. एस. ढैला (उप प्रबन्धक – मा. स.) उपस्थित थे।

Next Post

चमोली : आंधी तूफान से टूटा पेड़, आरसी केंद्र पनाई व आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त

चमोली : इन दिनों जहां मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ती गर्मी, वनाग्नि से लोग परेशान हैं, तो वहीं पहाड़ों में लगभग हर रोज शाम को आने वाले आंधी तूफान ने भी लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. कल शाम को आई तेज़ आंधी-तूफान  से आरसी केंद्र पनाई, आंगनबाड़ी […]

You May Like