
संजय कुंवर
जोशीमठ : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमय के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रातः कालीन सत्र में शिविर के कुल 50 स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार के नेतृत्व में नरसिंह मंदिर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया तत्पश्चात नरसिंह मंदिर मठागण में पंच परिवर्तन विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रवक्ता हरेंद्र सिंह नेगी द्वारा पंच परिवर्तन के विषय कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नरसिंह मंदिर वार्ड के सभासद दीपक शाह, पूर्व सभासद गौरव नंबूरी, देव पूजाई समिति के अध्यक्ष अनिल नंबूरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुमति राणा , सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी किशोरी देवी नेगी, उपाध्यक्ष देव पूजाई समिति प्रकाश चंद्र सती आदि के द्वारा स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया गया। सायं कालीन सत्र में प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के मार्गदर्शन पर स्वयंसेवियों द्वारा जागरण रैली के माध्यम से चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी की शताब्दी वर्ष पर ग्रीन मैन ऑफ़ इंडिया विजयपाल बघेल के नेतृत्व में ‘ भारतीय वृक्ष न्यास ‘ द्वारा संचालित चिपको चेतना यात्रा में शिरकत करते हुए स्वयंसेवी ऋषिका राणा तथा कोशिश सेमवाल चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी की भेष— भूषा में रही। इस अवसर पर ऋषि प्रसाद सती पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ, भुवन चंद्र उनियाल धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम, दरर्वेश्वर प्रसाद थपलियाल प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय ज्योतिर्मठ, राजेंद्र सिंह भंडारी सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय, ओमप्रकाश डोभाल, कैलाश भट्ट, आशुतोष डोभाल, भारत भंडार, प्रदीप फर्स्वाण आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।