जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के NSS स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Team PahadRaftar

जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के NSS स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

संजय कुंवर

जोशीमठ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र छात्राओं का 7दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के आज दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस, प्रकाश पंवार, के मार्ग दर्शन में स्वयं सेवियों ने अलग-अलग टोली के माध्यम से जोशीमठ नगर क्षेत्र के नोग, चोडारी, वार्ड में स्वच्छता अभियान के तहत पैदल मार्ग पर पसरे प्लास्टिक कूड़ा गार्बेज को एकत्र कर ग्रामीणों और राहगीरों को प्लास्टिक कूड़ा के दुष्परिणामों से अवगत करा कर उन्हें जागरूक किया इस दौरान स्वयं सेवियों ने कई बोरे प्लास्टिक कूड़ा गार्बेज एकत्र कर उनको निस्तारण हेतु नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग जोन प्रभारी को सौंपने के लिए बड़े कूड़ा दान में एकत्र किया है, जिसका जल्द निस्तारण किया जायेगा।

Next Post

ऊखीमठ : सोहन व हरीश दो दिन में साइकिल से 215 किमी दूरी तय कर पहुंचे कार्तिक स्वामी मंदिर

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : देहरादून निवासी सोहन सिंह रावत व हरीश कण्डवाल मात्र दो दिनों में 215 किमी की दूरी साइकिल से तय करने के बाद क्रौंच पर्वत पर विराजमान देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की तपस्थली पहुंचने पर क्षेत्रीय जनता, व्यापारियों व मन्दिर के पुजारी ने उनका भव्य स्वागत […]

You May Like