जोशीमठ : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर शुरू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एसवीएमआइसी का सात दिवसीय एनएसएस शिविरहुआ शुरू। सेवा भाव से आम जन सेवा ही एनएसएस का उद्देश्य बीएस नेगी।

सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज जोशीमठ का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर नगर पालिका वार्ड नंबर 6डांडो गांव के नन्दा देवी मन्दिर प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है। इस सात दिवसीय विशेष NSS शिविर में स्वयं सेवियों की ओर से डांडो वार्ड सहित नगर के विभिन्न वार्डों में विशेष सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम अभियान चला कर नगर क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। शिविर में 75से अधिक स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने शिरकत की है। वही नन्दा देवी मंदिर प्रांगण डांडो जोशीमठ में इस एनएसएस शिविर के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महिला मंगल दल अध्यक्ष डांडो आशा सती ने अपने संबोधन में कहा कि नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के सामाजिक जन जागरूकता के कार्यक्रम से ग्रामीणों में जागरूकता आती है। कहा कि इस राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य ही सेवा भाव से सेवा करना है। इस प्रकार के शिविरो में बच्चों के प्रतिभाग करने से नई स्फूर्ति और ऊर्जा का संचार पैदा होता है, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य एसएसएम जोशीमठ बद्री सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इन शिविरों में प्रतिभाग करने से नौनिहालों को समाज के प्रति कुछ करने की ओर सजग रहने की प्रेरणा मिलती है,वहीं कार्यक्रम अधिकारी NSS प्रकाश पंवार ने बताया कि इस 7 दिवसीय एनएसएस शिविर में विद्यालय के इन स्वयं सेवियों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान,मतदान जागरूकता, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, बाल विवाह सहीत अन्य सामाजिक पहलुओं पर जन जागरूकता अभियान और रैलियों के जरिए समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया जायेगा, कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति पूर्व सभासद वार्ड संख्या 6 अमित सती,अथिति पूनम नौटियाल,पूर्व महिला मंगल दल अध्यक्ष डांडो बीणा मंद्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज नौटियाल,प्रवक्ता हरेंद्र सिंह नेगी,नितिन भट्ट, कैलाश भट्ट, आशुतोष डोबाल,बिंदू सिंह, चंद्रकला पंवार, आरती सजवान,करिश्मा, सहित कई लोग मोजूद रहे।

Next Post

औली : क्रिसमस पर्व पर औली हुआ गुलजार, चेयर लिफ्ट में लगी लम्बी लाइनें

संजय कुंवर  औली : 25 दिसंबर बड़े दिन को लेकर औली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, चेयर लिफ्ट में लगी लम्बी लाईन। सूबे की एक मात्र विंटर डेस्टिनेशन औली क्रिसमस पर्व को लेकर हुआ गुलजार,पर्यटन स्थली औली में लगी पर्यटकों की भारी भीड़,नन्दा देवी स्लोप से लेकर गोरसों बुग्याल गुलशन […]

You May Like