
राष्ट्रीय सेवा योजना हमारा धर्म है,भारत में शिक्षा की परंपरा विद्या ददाती विनयम पर आधारित है : भुवन चंद्र उनियाल
संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ज्योतिर्मठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आज रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और बीकेटीसी बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल,ने कहा कि एनएसएस के सिद्धांत युवाओं में राष्ट्रवाद की प्रबल भावना के विकास के साथ स्वयं सेवियों के संपूर्ण व्यक्तिव को निखारने में मदद करते हैं।
कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य ही राष्ट्र निर्माण में सहयोग है, विद्या ददाती विनयन के सिद्धांत पर चलना ही राष्ट्र सेवा का पहला कदम है,राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी शिविरार्थियों से संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि एनएसएस ही आज के समय में युवाओं को समाज से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। युवाओं को नशे से कोसों दूर रहने की सलाह भी इस दौरान दी गई, वहीं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा, डिजिटल इंडिया,साक्षरता, प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता अभियान,प्रकृति पर्यटन, प्राकृतिक जल श्रोत संरक्षण,चिपको आंदोलन की चेतना यात्रा,आपदा प्रबंधन, सीपीआर प्राथमिक चिकित्सा, और सांस्कृतिक विरासत से संबंधित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया और रैली, पोस्टर के माध्यम से भी नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जन जागरूकता रैली निकाली,अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभु प्रसाद चमोला ने इस सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के लिए सहयोग हेतु सभी लोगो का और मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के भगवती प्रसाद कपरवान,दाता राम चमोली, महिला मंगल दल डांडो अध्यक्ष आशा सती,पूनम नौटियाल, सरोजिनी नौटियाल,सहित कई अभिभावक बंधु मोजूद रहे।