जोशीमठ : नीती घाटी राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही के लिए खुला, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

चमोली जनपद के सीमांत नीति घाटी चीन बोर्डर से सटे दर्जनों ऋतु प्रवासी गांवों को जोड़ने वाली एक मात्र लाईफ लाईन सड़क मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही हुई सुचारु।

बीआरओ द्वारा सभी वाहनों के लिए मलारी बोर्डर रोड खोल दिया गया है, भारी बारिश के कारण जोशीमठ के गणेशपुर लाल बाजार के समीप हाईवे पर हुआ था भू स्खलन, भू स्खलन के चलते सामरिक दृष्टि से अति संवेदन शील चीन बोर्डर को जोडने वाले इस मलारी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही हुई थी प्रभावित। सड़क बंद होने से आज सुबह से कटा था नीति घाटी का सड़क संपर्क। बीआरओ द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करके खोला मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़क मार्ग खुलने से सीमांत धौली गंगा घाटी के ऋतु प्रवासी गांवों सहित 30 अन्य गांवों का सड़क संपर्क हुआ बहाल, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

Next Post

बड़ी खबर : मद्महेश्वर यात्रा मार्ग पर बानातोली में बना लकड़ी का पुल बहा, 50 से अधिक तीर्थयात्री फंसे!

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मोरखंडा नदी पर बना लकड़ी का अस्थायी पुल नदी की तेज धाराओं में समा गया है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अनुसार मदमहेश्वर धाम में लगभग 50 तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारी फंस गये हैं। मदमहेश्वर घाटी […]

You May Like