जोशीमठ : राष्ट्रीय कृषि बागवानी निदेशक वीरेंद्र जुयाल का जोशीमठ में जोरदार स्वागत

Team PahadRaftar

संजय कुंवर, जोशीमठ

श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे राष्ट्रीय कृषि बागवानी बोर्ड के निदेशक (डायरेक्टर ) वीरेंद्र जुयाल का जोशीमठ में कार्यकर्ताओं के द्वारा शॉल भेट कर अभिनंदन किया गया व शिष्टाचार भेंट की कार्यकर्ताओं/ क्षेत्रीय जनता द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उनको अवगत कराया जिसमें पैनखंडा समुदाय को केंद्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र (OBC)में दर्ज कराने हेतु आग्रह किया गया।

केंद्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र कोटी फॉर्म औली को उद्यान विभाग सेब फॉर्म परसारी लगा औली का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया गया।जोशीमठ रविग्राम खेल मैदान को एक भव्य खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए भी विशेष आग्रह किया गया। उनके द्वारा यथाशीघ्र पहल करने की बात की गई व जोशीमठ में कृषि,उद्यान कार्यशाला का आयोजन यथाशीघ्र किया
कार्यशाला में सभी अधिकारी एंव वैज्ञानिकों के द्वारा काश्तकारों को उनकी फसलों में जो समस्या व बीमारियां उत्पन्न हो रही है उनके निराकरण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस पर द्वारा जिला उद्यान अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की व यथाशीघ्र विकासखंड जोशीमठ में किसान / उद्यानिकरण गोष्टी आयोजन करने का निर्देश दिया जिस पर उद्यान अधिकारी द्वारा 14 दिसंबर को विकासखंड जोशीमठ में गोष्टी आयोजन करने का आश्वासन दिया राष्ट्रीय कृषि बागवानी बोर्ड के निर्देशक (डायरेक्टर ) वीरेंद्र जुयाल ने कहा कि इस कार्यशाला में स्वयं इस आयोजन में सम्मिलित होंगे जिसमें सभी प्रकार की बागवानी/ उद्यानीकरण की समस्या का हल किया जाएगा।

Next Post

बदरीनाथ : पंच पूजा के तीसरे दिन, पवित्र खड्ग पुस्तक पूजन वेद ऋचाओं का वाचन बंद, गुप्त मंत्रों से होगी अभिषेक पूजाएं

बदरीनाथ : पंच पूजा के तीसरे दिन, पवित्र खड्ग पुस्तक पूजन के वेद ऋचाओं का वाचन बंद, गुप्त मंत्रों से होगी अभिषेक पूजाएं संजय कुंवर बदरीनाथ : धरती पर आठवें भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होनें की वैदिक प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरणों में है। धाम […]

You May Like